Suryakumar Yadav: टी20 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मिली आसान जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के फैसले से लेकर खिलाड़ियों की मेहनत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले तक कई अहम बातें साझा कीं।
टॉस जीतने का मिला फायदा

सूर्या ने कहा कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मैच जल्दी खत्म हो गया है, तो अब देखते हैं कि पूरी मैच फीस मिलेगी या नहीं। कप्तान ने खिलाड़ियों की ऊर्जा और मैदान पर उनके एटीट्यूड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह फील्डिंग में जान झोंकी गई, वही जोश बल्लेबाजी में भी दिखा।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
पहले ही पढ़ ली थी पिच
कप्तान ने पिच को लेकर कहा कि यह शुरुआत में ठीक लग रही थी, लेकिन धीमी साबित हुई। ऐसे में उन्हें पहले से अंदाजा था कि स्पिनर्स को मदद मिलेगी। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया, वहीं हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने भी गेंदबाजी में शानदार सहयोग दिया।
सूर्या ने विशेष तौर पर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और इसी कारण इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह हमेशा टीम को प्राथमिकता देते हैं, चाहे स्कोर कुछ भी हो। यह उनके लिए अविश्वसनीय गुण है।”
पाकिस्तान के लिए जारी की वार्निंग!
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि टीम पूरी तरह उत्साहित है। उन्होंने कहा, “हम सब इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। हर कोई एक अच्छी क्रिकेट देखने और खेलने का इच्छुक है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।” उनकी यह बात साफ करती है कि भारत ने यूएई को हराने के साथ-साथ पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश भेजा है कि मौजूदा चैंपियन को हल्के में लेना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: याद कर लें ये 3 चेहरे, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं देंगे दोबारा दिखाई