Nepal: पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में सत्ता परिवर्तन हो गया है. युवाओं के विरोध के आगे केपी शर्मा ओली को झुकना पड़ा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नेपाल में अब सत्ता किसके हाथ में होगी? सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद, जेन-जेड ने देश की सूरत पूरी तरह बदल दी है.
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के बाद छिप गए हैं. कई मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया है, तो इस बीच आइए जानते हैं कि वो कौन से चार नाम हैं जो नेपाल के सीएम बन सकते हैं, लिस्ट में एक महिला का नाम भी शामिल है?
ये चार बन सकते Nepal के CM
नेपाल (Nepal) का सीएम कौन बन सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम किस प्रांत की बात कर रहे हैं, किस राजनीतिक दल को बहुमत मिलेगा, गठबंधन का परिदृश्य क्या है और जनता की पसंद क्या है? लेकिन मीडिया में कुछ ऐसे लोगों के नामों पर चर्चा हो रही है जिन्हें मौका मिल सकता है. ये हैं 4 नाम जो संभावित दावेदार हो सकते हैं….
Also Read…27 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जानें कहाँ-कहाँ से आती है कमाई
1. उद्धव थापा

नेपाली कांग्रेस से जुड़े एक नेपाली (Nepal) राजनेता हैं. वे एक महीने के भीतर दो बार कोशी प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, 7 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 तक, और 2 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 तक.
2. सतीश कुमार सिंह
सतीश कुमार सिंह मधेश प्रांत के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. अगर गठबंधन या राजनीतिक जुगाड़ बदले तो वापस मौका मिल सकता है. उन्होंने पूर्व में 2017 से 2022 तक तिलाठी कोइलाडी ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, जब वह 2022 के नेपाली स्थानीय चुनावों में नेपाली (Nepal) कांग्रेस के अरुण कुमार मंडल से हार गए थे.
3. यम लाल कंडेल
यम लाल कंडेल नेपाल (Nepal) कम्युनिस्ट पार्टी से हैं. वे वर्तमान में 10 अप्रैल 2024 से कर्णाली प्रांत के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. कंडेल प्रांत में सीपीएन के संसदीय दल के नेता हैं और 2017 से सुरखेत 2 निर्वाचन क्षेत्र से करनाली प्रांतीय विधानसभा के सदस्य भी हैं.
4. अस्तलक्ष्मी शाक्य

अस्तलक्ष्मी शाक्य एक नेपाली (Nepal) राजनीतिज्ञ और बागमती प्रांत की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वह नेपाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल विष्णु प्रसाद प्रसैन ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 168 के अनुसार शाक्य को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.