England: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कार्डिफ में खेला गया पहला 1मैच दर्शकों के लिए किसी रोमांचक पहेली से कम नहीं था। बारिश ने मुकाबले को कई बार रोका, ओवर घटाए गए और आखिरकार इंग्लैंड (England) के सामने एक मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई। सभी को लग रहा था कि मेजबान टीम अपने घरेलू मैदान पर मजबूत वापसी करेगी, लेकिन नतीजा सभी उम्मीदों से बिल्कुल उलट निकला। पूरी टीम टीम मिलकर महज 54 रन ही बना सकी।
England को मिली करारी हाल

वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड (England) ने सोचा था कि वह टी20 सीरीज में वापसी करेगा। लेकिन कार्डिफ में खेले गए पहले टी20I मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने उसकी उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 68 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन मेजबान टीम 12.5 ओवर का भी खेल नहीं झेल पाई और सिर्फ 54 रन बनाकर मुकाबला हार गई।
बारिश के कारण मैच चार घंटे की देरी से शुरू हुआ और इसे घटाकर 7.5 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 97 रन ठोक दिए थे।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने मचाया धमाल
मेहमान टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए, वहीं डेवोन फरेरा (11 गेंद पर 25*), डेवाल्ड ब्रेविस (10 गेंद पर 23) और ट्रिस्टन स्टब्स (6 गेंद पर 13) ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन ठोकते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड (England) की ओर से ल्यूक वुड ने दो विकेट चटकाए, जबकि जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद और सैम करन को एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो इनिंग शुरू होते ही बारिश फिर से आई और डकवर्थ-लुईस मेथड से लक्ष्य बदलकर 5 ओवर में 68 रन कर दिया गया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। फिल सॉल्ट पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। कप्तान हैरी ब्रूक भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। हालांकि जॉस बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
England को मिली शिकस्त
अंत में इंग्लैंड निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया और 5 ओवर में 54 रन बनाकर ढेर हो गया। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा ने एक विकेट हासिल किया। खास बात यह रही कि कार्डिफ में इंग्लैंड (England) ने अब तक खेले 11 टी20I में सिर्फ दो ही मैच हारे हैं और दोनों बार उसकी हार का कारण बना है साउथ अफ्रीका। इस छोटे लेकिन रोमांचक मुकाबले में कुल 14 छक्के देखने को मिले, जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। आपको बता दें 40 ओवर के इस मुकाबले में महज 12.5 ओवर गेंदबाजी हुई।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में छा गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स भी मान गए – अब नहीं कटेगी T20 टीम से जगह