Hardik-Pandya-Wore-Such-A-Luxury-Watch-In-The-Ind-Vs-Uae-Match-Pakistan-Team-Will-Be-Stunned-To-Know-Its-Specialty

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला बुधवार को भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की, लेकिन मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)।

दरअसल, मैदान पर एंट्री के दौरान हार्दिक की कलाई पर एक ऐसी लग्जरी घड़ी नजर आई जिसकी कीमत सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए। क्रिकेट के मैदान पर स्टाइल और फैशन के लिए मशहूर हार्दिक ने इस बार जो घड़ी पहनी, उसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। तो आइए जानते है पांड्या की इस घड़ी की क्या है खासियत…

क्या है इस घड़ी की खासियत

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत बनाम यूएई मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने Richard Mille RM 67-02 Charles Leclerc Monaco Edition पहनी थी। यह घड़ी खासतौर पर फॉर्मूला-1 ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्क के साथ मिलकर डिजाइन की गई है। इस घड़ी का डिजाइन बेहद यूनिक है।

काले डायल, सफेद बॉर्डर और लाल स्ट्रैप वाली इस घड़ी को खासतौर पर हल्के वजन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। इसकी खासियत है कि यह स्पोर्ट्स पर्सनालिटी के लिए बनी है और किसी भी एक्टिविटी के दौरान आरामदायक महसूस होती है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में छा गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स भी मान गए – अब नहीं कटेगी T20 टीम से जगह

कितनी है कीमत?

अब बात पांड्या (Hardik Pandya) की इस घड़ी की कीमत की करें तो यह घड़ी हर किसी के बस की नहीं। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब US$ 4,49,999 यानी लगभग 3.95 करोड़ रुपये है। यही वजह है कि फैंस मजाक में कहने लगे कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को अगर इसकी कीमत पता चली तो चक्कर खा जाएंगे। सोशल मीडिया पर हार्दिक की इस लग्जरी घड़ी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

पहले भी कई लग्जरी घड़ियों की वजह से चर्चा में रहे

यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) महंगी घड़ियों की वजह से चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे Rolex और Patek Philippe जैसी लग्जरी घड़ियों के साथ नजर आ चुके हैं। हार्दिक की गिनती भारतीय क्रिकेटरों में सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल खिलाड़ियों में होती है। मैदान पर उनका एटीट्यूड और बाहर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल उन्हें और भी चर्चित बना देती है।

यह भी पढ़ें: कौन है ये अफगानी ब्यूटी? टीम इंडिया के मैच में कैमरे में कैद होकर बन गई इंटरनेट सेंसेशन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...