Team India: दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने हैं। बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में एक ऐसा सितारा उभरकर सामने आया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए एक स्पिनर ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए पांच विकेट झटके और बता दिया है कि वो टीम इंडिया (Team India) के नए रविंद्र जडेजा बन सकते हैं।
स्पिन का दिखाया कमाल

साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन पूरी टीम सारांश जैन के आगे बेबस नज़र आई। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए और 63 ओवर में महज़ 149 रनों पर ढेर हो गए। जैन ने 24 ओवर में 49 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट महज़ 2.04 रही। उनके साथ कुमार कार्तिकेय भी चमके, जिन्होंने 21 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट झटके।
– Five wicket haul in Semi final.
– Five wicket haul in final.SARANSH JAIN, THE HERO IN DULEEP TROPHY 2025. 😍 pic.twitter.com/UnNDfvHCGN
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. वनडे में बेन स्टोक्स का तूफान, 15 चौके-9 छक्कों की बरसात कर ठोके 182 रन
कौन हैं सारांश जैन?
32 साल के सारांश जैन मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इंदौर में जन्में इस ऑलराउंडर ने अब तक 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 139 विकेट झटके हैं और 1500 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। यही नहीं, लिस्ट-A और टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में महारत उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर विकल्प बनाती है।
सेंट्रल जोन का पलड़ा भारी
जैन की गेंदबाज़ी की बदौलत साउथ जोन की टीम 149 पर ढेर हो गई और सेंट्रल जोन ने शानदार शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक सेंट्रल जोन ने 9.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए थे। यानी कहा जा सकता है कि इस फाइनल में उनका पलड़ा मज़बूत है। वहीं, सारांश जैन का यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया (Team India) की दहलीज़ तक पहुंचा सकता है।