Indian Player Decided To Leave India In The Middle Of Asia Cup
Asia Cup

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया का पूरा फोकस पाकिस्तान और आने वाले बड़े मुकाबलों पर है। मगर इसी बीच अचानक एक भारतीय खिलाड़ी के फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। यह खिलाड़ी न सिर्फ भारत से बाहर खेलने जा रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में उसकी नई जर्नी टीम इंडिया के लिए भी बड़ा फायदा साबित हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी, जिसने एशिया कप (Asia Cup 2025) के बीच भारत छोड़ने का फैसला किया है?

इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

Washington Sundar
Washington Sundar

दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वह हैम्पशायर टीम की ओर से दो काउंटी मैच खेलेंगे। इंग्लैंड में खेलना सुंदर के लिए एक तरह से प्रैक्टिस कैंप जैसा होगा, क्योंकि इसी साल भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले यह अनुभव उनके लिए बेहद काम आने वाला है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

क्यों अहम है ये अनुभव?

काउंटी क्रिकेट को हमेशा से कठिन परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण पिचों के लिए जाना जाता है। यहां खेलने से खिलाड़ियों की तकनीक और धैर्य दोनों की परीक्षा होती है। वॉशिंगटन सुंदर के लिए ये दो मैच इंग्लैंड की कंडीशंस को समझने और खुद को मजबूत करने का बढ़िया मौका होंगे। टेस्ट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले सुंदर को स्पिन और बैटिंग दोनों में अपनी स्किल्स को और निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

टीम इंडिया को होगा फायदा

वॉशिंगटन सुंदर पहले भी कई बार टीम इंडिया के लिए अहम मौकों पर गेम चेंजर साबित हुए हैं। इंग्लैंड में खेलकर जब वह भारत लौटेंगे तो निश्चित तौर पर और ज्यादा तैयार नजर आएंगे। एशिया कप (Asia Cup 2025) के बीच उनका यह कदम भले फैंस को चौंकाने वाला लगे, लेकिन लंबे समय में यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….दलीप ट्रॉफी में मिला नया जडेजा, 5 विकेट झटके, अब टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...