Neelam: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 52 वर्षीय महिला नीलम ने अपने पति और नौ बच्चों को छोड़ 20 साल छोटे प्रेमी पप्पू यादव के साथ नई जिंदगी की राह चुन ली। नीलम (Neelam) की शादी को करीब 32 साल हो चुके थे और वह अपने पति ओमपाल और बच्चों के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रही थी। लेकिन अचानक उसकी जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया कि उसने सबकुछ दांव पर लगाकर प्रेमी के साथ भागने का फैसला कर लिया।
लंबे समय से चल था दोनों के बीच प्रेम संबंध

मिली जानकारी के मुताबिक, नीलम (Neelam) का प्रेम संबंध पप्पू यादव से काफी समय से चल रहा था। इस रिश्ते को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। 22 जून 2025 को नीलम पहली बार घर से गायब हुई थी। पुलिस ने उसे खोज निकाला और वह परिवार के साथ लौट आई थी।
तब उसने भरोसा दिलाया था कि अब वह प्रेमी के पास नहीं जाएगी। लेकिन 2 सितंबर को नीलम ने फिर से वही कदम उठाया और इस बार अपनी 10 साल की बेटी अंजलि को भी साथ ले गई।
यह भी पढ़ें: IAS Aspirant ने डॉक्टर के कहने पर उठाया खौफनाक कदम, काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट
पति ने दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद पति ओमपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि नीलम (Neelam) घर से गहने, जमीन के कागजात और करीब 50 हजार रुपये नकद लेकर गई है। परिवार पर अचानक इस फैसले ने गहरा असर डाला है। बच्चे मां के जाने से टूटे हुए हैं और गांव-समाज में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
अदालत ने सुनाया फैसला
हालांकि, जब मामला अदालत पहुंचा तो वहां नीलम (Neelam) ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से पप्पू यादव के साथ रहना चाहती है। अदालत ने उसकी इच्छा का सम्मान किया और फैसला सुना दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ रह सकती है।
यह घटना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी सोचने पर मजबूर करने वाली है। एक ओर जहां पति और बच्चों का जीवन बिखर गया है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठता है कि व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और इच्छा का सम्मान कितना जरूरी है। नीलम का फैसला भले ही परंपराओं के खिलाफ लगे, लेकिन कानूनी और सामाजिक दृष्टि से यह उसकी स्वतंत्र पसंद है।
यह भी पढ़ें: ये हैं नेपाल के वो 4 नेपो किड्स, जिनकी लग्जरी लाइफ देखकर भड़के Gen Z