From-Aamir-To-Ranbir-These-6-Bigfrom-Aamir-To-Ranbir-These-6-Big-Stars-Do-Not-Use-Social-Media-Accounts

Social Media Accounts: आज के दौर में सोशल मीडिया हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। आम लोग हों या स्टार, हर कोई इंस्टाग्राम, ट्विटर (X) और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स (Social Media Accounts) पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने खुद को इस डिजिटल दुनिया से दूर रखा है।

इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इनके बिना भी ये हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। तो आइए जानते हैं उन 6 बड़े स्टार्स के बारे में जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं।

ये 6 बड़े स्टार नहीं चलते है Social Media Accounts

Social Media Account
Social Media Account

1. रणबीर कपूर

इस लिस्ट के सबसे पहले नाम आता है रणबीर कपूर का। कपूर खानदान के इस स्टार का कोई आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) नहीं है। बावजूद इसके उनकी फिल्में, उनके इंटरव्यू और उनकी तस्वीरें फैंस तक पहुंच ही जाती हैं। रणबीर मानते हैं कि सोशल मीडिया समय खा लेने वाला प्लेटफॉर्म है और वे अपनी निजी जिंदगी को इससे दूर रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: एक वक्त था जब सलमान संग करती थीं रोमांस, आज चिकन बेचकर कमा रही हैं रोज़ी-रोटी

2. आमिर खान

आमिर खान भी सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। 2021 में उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट (Social Media Account) डिलीट कर दिया था। आमिर का मानना है कि वे अपनी बात सीधे मीडिया और फैंस तक इंटरव्यू और फिल्मों के जरिए पहुँचाना पसंद करते हैं।

3. सैफ अली खान

सैफ अली खान भी इस डिजिटल जमाने से दूर रहते हैं। हालांकि उनकी पत्नी करीना कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन सैफ कभी भी सोशल मीडिया (Social Media Accounts) से नहीं जुड़े। वे मानते हैं कि असली जिंदगी कैमरे और स्क्रीन से परे होती है।

4. रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी का भी कोई सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) नहीं है। फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए मशहूर रानी अपनी पर्सनल लाइफ को बिल्कुल प्राइवेट रखती हैं और यही वजह है कि वे इन प्लेटफॉर्म्स (Social Media Account) से दूरी बनाए हुए हैं।

5. रेखा

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी सोशल मीडिया (Social Media Accounts) पर नहीं हैं। रेखा हमेशा से ही अपनी रहस्यमयी पर्सनालिटी के लिए जानी जाती रही हैं और सोशल मीडिया से उनकी दूरी उनकी इसी इमेज को और मजबूत करती है।

6. जया बच्चन

आखिर में नाम आता है जया बच्चन का। राजनीति और फिल्मों दोनों में सक्रिय रहने वाली जया बच्चन भी कभी सोशल मीडिया (Social Media Accounts) से नहीं जुड़ीं। उनका कहना है कि वे अपनी पहचान और काम से ही दर्शकों से जुड़ना पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद बदल गए बॉलीवुड के ये 5 चेहरे, अब ग्लैमर नहीं फैमिली ही है उनकी पहचान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...