Disha Patani: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर गोलीबारी की खबर सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुँच गई है. इस हाई प्रोफाइल मामले में सीएम के ओएसडी राज भूषण ने फोन कर दिशा के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से बात की. उन्होंने परिवार की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली और कहा कि अपराधियों को पाताल से भी बाहर निकालेंगे.
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने रात में उनसे बात भी की. जगदीश पाटनी ने बताया कि सीएम योगी ने उनसे फोन पर बात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. इससे पहले, सीएम योगी के ओएसडी राज भूषण सिंह ने अभिनेत्री के पिता जगदीश चंद्र पाटनी को बुलाकर उनसे बात की.
पाटनी ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी बच नहीं पाएंगे. यूपी पुलिस उन्हें नर्क से भी बाहर निकाल लाएगी. आपके परिवार की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है, आप पूरी तरह निश्चिंत रहें.
Also Read…ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं शाकाहारी, मांस-मछी तो छोड़ों अंडे तक को भी नहीं लगाते हैं हाथ
Disha Patani के घर हुई फायरिंग
अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर की सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलीबारी की. दोनों हमलावर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. गोल्डी बरार के साथियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना की ज़िम्मेदारी ली.
मामला बढ़ने पर आरोपी ने शनिवार सुबह पोस्ट डिलीट कर दी. शाम को यह अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया. एसएसपी ने जांच की तो पता चला कि यह अकाउंट पुर्तगाल की आईडी पर बनाया गया था.
एक्ट्रेस के पिता ने दर्ज कराई FIR
Bareilly, UP: CM Yogi Adityanath spoke to Disha Patani’s father Jagdish Patani, assuring security and ordering a swift investigation after Goldy Brar’s gang fired seven rounds at their house near Chaupala Crossing. The shots were allegedly fired after his daughter Khusboo… pic.twitter.com/zUbbn7coPe
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) September 15, 2025
दिशा पाटनी (Disha Patani) के घर पर फायरिंग मामले में उनके पिता जगदीश पाटनी ने थाने में दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया कि गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे दो युवक उनके घर के बाहर फायरिंग करके चले गए. वे उस समय सो रहे थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे उनका कुत्ता भौंकने लगा और उन्हें शक हुआ. फिर वे बालकनी में आए और देखा कि नीचे दो लोग बाइक चला रहे हैं.
जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक युवक ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी. उन्होंने खंभे के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई. जगदीश पाटनी ने पुलिस को बताया कि उनकी एक बेटी दिशा पाटनी बॉलीवुड में अभिनेत्री हैं. दूसरी बेटी खुशबू पाटनी मेजर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उनके साथ रह रही हैं. इस घटना के बाद उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है।