Disha Vakani: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो पिछले 16 सालों से छाया हुआ है. अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) ने लगभग नौ सालों तक शो में दयाबेन के रूप में दर्शकों का मनोरंजन किया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने से पहले दिशा वकानी करोड़ों में कमाती थीं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेती थीं.
एक एपिसोड की चार्ज
View this post on Instagram
दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में TMKOC छोड़ दिया था और तब से उनके फैंस शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, शो में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है. हालांकि, दिशा वकानी ने शो से अच्छी कमाई की, वो भी करोड़ों में. दिशा कथित तौर पर शो से प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये कमा रही थीं. जब शो के निर्माताओं ने उनकी फीस नहीं बढ़ाई, तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.
Also Read….इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला
Disha Vakani की इनकम
ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने समय के दौरान दिशा वकानी (Disha Vakani) ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. आपको बता दें कि दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर बैकग्राउंड से की थी.
दिशा की पहली कमाई 250 रुपये थी. इस बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे अपने पहले नाटक के लिए 250 रुपये मिले थे. मुझे याद है कि मैंने वो पैसे अपने पिता को दिए थे और उनकी आँखों में आँसू थे. वो पल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.”
मिलता था इतना ज्यादा पैसा

नवंबर 2015 में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने बिज़नेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी. इसके बाद दिशा वकानी ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ले ली थी. ब्रेक के बाद दिशा कभी शो में वापस नहीं लौटीं और अब छह साल से ज़्यादा हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये है. शो में जेठालाल का किरदार भी काफी लोकप्रिय है. अभिनेता दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से इस किरदार को निभा रहे हैं. दिलीप जोशी ने इस शो से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.