Who-Is-Huma-Qureshis-Groom-Engagement-Happened-Secretly-Even-Her-Best-Friend-Is-Unaware

Huma Qureshi: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बयान’ को लेकर चर्चा में थीं, जिसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 (TIFF) में हुआ। लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा ने चोरी-छुपे सगाई कर ली है, तो आइए जानते है कौन ही एक्ट्रेस का दूल्हा…..

कौन है Huma Qureshi का दूल्हा?

Huma Qureshi
Huma Qureshi

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने चोरी-छुपे सगाई कर ली है और इस बार उनके दूल्हा बने हैं रचित सिंह, जो कि उनके लॉन्ग टाइम रूमर्ड बॉयफ्रेंड माने जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा और रचित ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है। हालांकि इस बारे में न तो हुमा ने और न ही उनके परिवार ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है। लेकिन सोशल मीडिया पर आई कुछ पोस्ट ने इस खबर को और ज्यादा हवा दे दी है।

यह भी पढ़ें,: “मैं आदमी के साथ नहीं सो सकती…” बिग बॉस का ऑफर ठुकराकर तनुश्री दत्ता ने बताई चौंकाने वाली वजह

करीबी दोस्त ने दी जानकारी

दरअसल, हुमा (Huma Qureshi) और रचित की करीबी दोस्त सिंगर अकासा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस फोटो में वह दोनों के साथ नजर आ रही थीं और कैप्शन में लिखा – “हुमा, तुम्हारे स्वर्ग के छोटे से टुकड़े को बेहतरीन नाम देने के लिए बधाई। ये बहुत अच्छी रात रही।” अकासा की इस पोस्ट के बाद से ही दोनों की सगाई की चर्चाएं तेज हो गईं।

इसके अलावा, बीते हफ्ते रचित सिंह की बर्थडे पार्टी में भी हुमा उनके साथ दिखाई दी थीं। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। रचित ने भी इस मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “दो कांटों के बीच एक गुलाब, बर्थडे पर प्यार देने के लिए शुक्रिया।” इस पोस्ट को देखकर भी फैंस ने दोनों के रिश्ते की ओर इशारा किया।

गैंग्स ऑफ वासेपुर से किया था डेब्यू

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में दमदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई है। वहीं, रचित सिंह एक एक्टिंग कोच हैं और कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: नवाबों की बेटी के साथ विदेश में हुई गंदी हरकत, सरेआम शख्स ने दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...