These Indian Legends Turned Out To Be 'Duck King', Returned To The Pavilion Again And Again Without Scoring Any Runs
Team India

Team India: टी20 क्रिकेट को लोग चौकों-छक्कों का खेल मानते हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में एक गलती खिलाड़ी की चमक फीकी कर सकती है। कई बार बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट जाता है। भारतीय टीम (Team India) के कई स्टार्स ने टी20 इंटरनेशनल में शानदार शतक और अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जिन्हें वो शायद याद नहीं रखना चाहेंगे। सबसे ज्यादा ‘डक’ (0 पर आउट होना) का रिकॉर्ड। आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के ‘डक किंग’ कौन हैं?

रोहित शर्मा: 12 डक

Rohit - Virat
Rohit – Virat

रोहित शर्मा टी20I में भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 159 मैचों में 4231 रन, 5 शतक और 32 फिफ्टी दर्ज हैं। लेकिन यही रोहित सबसे ज्यादा बार 12 बार डक पर आउट होकर शर्मनाक सूची में पहले नंबर पर हैं। वह पहली ही गेंद पर आउट होकर कई बार टीम को मुश्किल में डाल चुके हैं।

विराट कोहली: 7 डक

किंग कोहली भारत (Team India) के सबसे भरोसेमंद टी20 बल्लेबाज माने जाते थे। 125 मैचों में 4188 रन और करीब 49 की औसत से रन बनाने वाले कोहली के नाम 7 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है। हालांकि उनके बल्ले से 38 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है, लेकिन ये आंकड़ा उन्हें ‘डक किंग’ की लिस्ट से बाहर नहीं रख पाया।

संजू सैमसन: 6 डक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब तक 44 टी20I मैच खेल चुके हैं। उनके खाते में 861 रन और 3 अर्धशतक हैं। लेकिन उनके करियर में निरंतरता की कमी साफ दिखती है, क्योंकि वह 6 बार बिना रन बनाए आउट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, ICC ने ठुकराई शर्तें, अब टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा

केएल राहुल: 5 डक

स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल ने भारत (Team India) के लिए 72 टी20I खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 22 फिफ्टी शामिल हैं। हालांकि, राहुल भी 5 बार डक पर आउट होकर आलोचना झेल चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव: 5 डक

भारतीय टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम अब तक 2605 रन और 4 शतक दर्ज हैं। लेकिन चमकदार करियर के बावजूद वो भी 5 बार डक का शिकार हो चुके हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...