Vannu DGreat: वन्नू डी’ग्रेट (Vannu DGreat) का नाम इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वजह है उनकी शादी और उसके बाद का विवाद. वन्नू डी’ग्रेट ने एक मशहूर मुस्लिम यूट्यूबर से शादी की थी. लेकिन अब हालात बदल गए हैं और वह सोशल मीडिया पर खुलकर न्याय की गुहार लगा रही हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कौन हैं Vannu DGreat?
)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन्नू डी’ग्रेट (Vannu DGreat) पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. वन्नू एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सोशल मीडिया पर वन्नू के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर भी उनके 56,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल में, वह खुद को एक भोजपुरी अभिनेत्री, कंटेंट क्रिएटर और पूर्व टिकटॉकर बताती हैं. वन्नू ने मणि मिराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका दावा है कि वह मिराज की पत्नी है, लेकिन शादी के बाद उसके साथ विश्वासघात हुआ। उसके पति ने उसे छोड़ दिया है.
Also Read…सलमान खान खाते हैं बीफ? 59 की उम्र में उनकी डाइट जानकर नहीं होगा यकीन
जानें कौन हैं मुस्लिम यूट्यूबर?
मणि मिराज की कहानी उनके संघर्ष और सफलता की कहानी है. उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे यूट्यूब वीडियोज़ के ज़रिए पहचान बनाई. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के बाद, उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला. आज मणि मिराज ने अपनी एक्टिंग और गायकी से इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है.
हालाँकि, उनकी सफलता आसान नहीं थी. कभी वो चिकन बेचकर साधारण ज़िंदगी जीते थे. भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने जीवन को एक नई दिशा दी. हालांकि, मिराज पर लगे आरोपों से भविष्य में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
लव जिहाद का मामला
ये #lovejihadtrap मामला यूट्यूबर वन्नू डी ग्रेट ( #VannuDGreat ) का है। वो मुस्लिम यूट्यूबर मणि मेराज (Mani Meraj) के साथ रिलेशनशिप में थीं हिन्दू बनकर मुझे मिला फिर शारीरिक रूप से शोषित किया, इस्लाम में कन्वर्ट कराया, गुप्त शादी की और फिर छोड़ दिया। ये बेटियाँ आज मेरे पास हिंदू… pic.twitter.com/m83pLdy5LY
— Pinki Bhaiya (@BHUPENDER_HRD) September 16, 2025
हिंदू रक्षा दल भी इस मामले में कूद पड़ा है. पार्टी के अध्यक्ष पिंकी भैया ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह लव जिहाद का मामला है जिसमें यूट्यूबर वन्नू डी’ग्रेट (Vannu DGreat) शामिल है. वह मुस्लिम यूट्यूबर मणि मेराज के साथ रिलेशनशिप में थी. वह हिंदू बनकर उससे मिला और फिर उसका शारीरिक शोषण किया, उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया, उससे चुपके से शादी कर ली और फिर उसे छोड़ दिया. ये बेटियाँ आज हिंदू रक्षा दल (Hindu Defense Force) @hrd_official_ कार्यालय में मेरे पास आईं. उन्होंने एक वीडियो के ज़रिए मुझे सच्चाई बताई. अब वे अफ़सोस ज़ाहिर कर रही हैं. संगठन उनकी मदद करेगा और वे अपनी बेटियों के लिए न्याय चाहती हैं।