Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर अब और रोमांचक होने जा रहा है। ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सुपर 4 में जगह पक्की हो चुकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या टीम इंडिया (Team India) अपने स्क्वाड में कोई बदलाव करेगी? क्रिकेट फैंस की निगाहें इस घोषणा पर टिकी थीं और अब स्थिति साफ़ हो चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि भारतीय टीम में किस किस को जगह दी गई है।
स्क्वाड में हुआ बदलाव?

टीम इंडिया (Team India) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और वही खिलाड़ी सुपर-4 में नजर आएंगे जिन्होंने ग्रुप स्टेज में जलवा दिखाया। भारतीय स्क्वाड में शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम बरकरार हैं। इन तीनों पर सुपर-4 में बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी। गिल ने ग्रुप स्टेज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से उम्मीदें जगाई हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम का संतुलन बनाए रखा है। वहीं, संजू सैमसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
सूर्या संभालेंगे कमान
कप्तानी का भार सूर्यकुमार यादव पर ही रहेगा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जैसे दबाव भरे मुकाबलों में शानदार नेतृत्व दिखाया। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खूंखार बल्लेबाज टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है, वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देंगे।
असली चुनौती होगी शुरू
टीम इंडिया (Team India) का सुपर 4 अभियान अब और मुश्किल होने वाला है, क्योंकि यहां मुकाबला पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से होगा। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि गिल, संजू, हार्दिक और बाकी टीम मिलकर एक बार फिर ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ाए। आइये एक बार भारत की 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डालते हैं –
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में करोड़ों की घड़ी पहन रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर हैं हार्दिक पांड्या