He Turned Out To Be The Most Unlucky Player Of Team India, After Playing A Few Matches He Was Out Forever.
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने शुरुआत में गजब का प्रदर्शन किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। तेज गेंदबाजी की दुनिया में एक युवा खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार और धार से सबको चौंका दिया था। उसके कुछ ही ओवरों में बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती थी और भारतीय टीम (Team India) को एक नई उम्मीद मिलती दिख रही थी। लेकिन अफसोस, यह चमक ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह पाई और कुछ ही मुकाबले खेलने के बाद यह खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया।

चंद मुकाबले खेलकर हो गया बाहर

हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था। आईपीएल में आते ही उन्होंने 150+ की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था। उनकी गति और लाइन-लेंथ ने दिग्गजों को भी प्रभावित किया। लेकिन लगातार चोटों ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। भारत (Team India) के लिए कुछ ही मैच खेलने के बाद वह टीम से बाहर हो गए और फिर वापसी का रास्ता तलाशते रह गए।

मयंक यादव की सबसे बड़ी बदकिस्मती यही रही कि जब भी उन्हें मौका मिला, चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। चयनकर्ता भी धीरे-धीरे उन्हें नज़रअंदाज़ करने लगे और नए तेज गेंदबाज टीम में जगह बनाने लगे।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

किस्मत ने नहीं दिया साथ

Mayank Yadav
Mayank Yadav

आज की तारीख में मयंक यादव को भारतीय क्रिकेट (Team India) का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी माना जा रहा है। जिनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी, लेकिन चोटों और हालात ने उन्हें वह मुकाम नहीं हासिल करने दिया, जिसकी वह पूरी तरह से क्षमता रखते थे।

ऐसे हैं आकड़ें

तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव का आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 4 विकेट झटके। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/32 रहा है और 20.75 की औसत से उन्होंने गेंदबाजी की है।

घरेलू क्रिकेट में मयंक ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें 2 विकेट लिए। वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में उनके नाम 17 मुकाबलों में 34 विकेट दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/47 रहा। यहाँ उनका गेंदबाजी औसत मात्र 21.55 का है।

आईपीएल और घरेलू टी20 में उन्होंने 19 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। जहाँ 18.20 की शानदार औसत और 7.43 की इकॉनमी उनके गेंदबाजी कौशल को दर्शाती है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...