Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का क्रेज हर सीजन की तरह इस बार भी जबरदस्त है। दर्शकों के लिए सबसे दिलचस्प सवाल यही रहता है कि आखिर घर के अंदर हर छोटी-बड़ी गतिविधि कैसे कैप्चर होती है। शो की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है कि इसमें कंटेस्टेंट्स 24 घंटे कैमरों की निगरानी में रहते हैं।
हर छोटी-बड़ी गतिविधि रिकॉर्ड होती है और दर्शकों तक पहुंचती है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर बिग बॉस हाउस में कितने कैमरे लगे होते हैं और कहाँ रिकॉर्डिंग नहीं होती?
Bigg Boss 19 में कितने है कैमरे

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस (Bigg Boss 19) हाउस में दर्जनों नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा कैमरे लगाए जाते हैं, जो हर कोने पर नजर रखते हैं। ये कैमरे कंटेस्टेंट्स की बातचीत, उनकी लड़ाई-झगड़े से लेकर दोस्ती और रणनीतियों तक सबकुछ रिकॉर्ड करते हैं। यही वजह है कि शो में कोई भी पल छुपा नहीं रह पाता।
कैमरों की पोजीशनिंग भी बेहद खास तरीके से की जाती है। लिविंग एरिया, गार्डन, किचन, जिम, बेडरूम और कॉन्फ्रेंस रूम में चारों तरफ से हाई-डेफिनिशन कैमरे लगे रहते हैं। साथ ही घर की छत पर भी कई कैमरे फिट होते हैं, जो ऊपर से हर मूवमेंट को कैप्चर करते हैं। यही नहीं, बिग बॉस की टीम कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे मॉनिटर करती रहती है कि कौन सा कैमरा किस एंगल से शूट कर रहा है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 का क्रेज सिर चढ़कर बोला, खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े युवा, आखिर क्यों है इतना स्पेशल?
कहां नहीं होती है रिकॉर्डिंग
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी जगह है जहाँ रिकॉर्डिंग नहीं होती? वो जगह है वॉशरूम। प्राइवेसी की वजह से यहां कैमरे नहीं लगाए जाते। हालांकि सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए, वॉशरूम के बाहर नज़र रखने के लिए कैमरे जरूर लगाए जाते हैं, ताकि कोई भी नियम तोड़े तो बिग बॉस की नज़र से बच न पाए।
कुल मिलाकर, बिग बॉस (Bigg Boss 19) का घर कंटेस्टेंट्स के लिए 24×7 निगरानी में रहने वाला स्पेस है। यहां हर इमोशन, हर रणनीति और हर ड्रामा कैमरे में कैद होता है। शायद यही वजह है कि शो इतना रोमांचक लगता है, क्योंकि दर्शक पर्दे के पीछे की हर सच्चाई लाइव देखते हैं।
यह भी पढ़ें: चहल से तलाक के बाद इस शख्स पर धनश्री वर्मा का दिल, खुलकर बोलीं – मैं दिल से उन्हें पसंद करती हूं…….