Sanju Samson : 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाएं, जवाब में ओमान केवल 140 रन ही बना सकी और यह मैच भारत जीत गई। इस मैच में संजु सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उसके बावजूद प्रशंसकों का यह मानना है की अगले मुकाबलें में उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। आगे इस पर हम विस्तार बात करने वाले है।
संजु सैमसन होंगे बाहर

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत का पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान फैंस के बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को लेकर चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बाहर किया जा सकता है। दरअसल ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में संजु सैमसन ने 45 गेंदों में 56 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं इस पारी के दौरान उन्हे कई जीवनदान भी मिलें। जिसके बाद यह कहा जा रहा है की आगामी मैच में उन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी बन सकता है संजु का रिप्लेसमेंट
21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में मुकाबला खेला जाना है, इस मैच में संजु सैमसन (Sanju Samson) को लेकर फैंस यह संभवना व्यक्त कर रहे है की उन्हे टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में यह कहा जा रहा है की टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ऐसा रहा है टी20ई करियर
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के टी20ई फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 9 टी20ई मैच खेले है, इस दौरान 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाएं है। 35 रनों की पारी इनकी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें आईपीएल 2025 के दौरान इनका प्रदर्शन बेहद शानदार था, जिसको देखते हुए चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए इन्हे भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी.
यह भी पढ़ें : ओमान के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका! विकेट के लिए तरसते रहे भारतीय गेंदबाज, 21 रन से मिली मुश्किल जीत
संजु सैमसन (Sanju Samson)से संबंधित खबरें पढ़ें के लिए यहाँ क्लिक करें