These-3-Indian-Players-Shone-Against-Oman-But-Were-Dropped-Before-The-Pakistan-Match

Indian Players: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अभियान रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है। सुपर-4 में पहुंचने के बाद भारत का अगला बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होना है। उससे पहले हुए ओमान के खिलाफ मैच में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और फैंस का दिल जीता, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि वही खिलाड़ी पाकिस्तान मैच से पहले बाहर कर दिए गए। तो आइए जानते हैं कौन है वो तीन भारतीय (Indian Players) खिलाड़ी……

21 सितंबर को एक बार फिर आमने- सामने होंगे भारत- पाक

Indian Players
Indian Players

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में यह दूसरा मौका होगा जब भारत (Indian Players) और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने सामने होंगे।

इससे पहले लीग स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सुपर 4 में बाकी कौन मारता है।

यह भी पढ़ें: ओमान के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका! विकेट के लिए तरसते रहे भारतीय गेंदबाज, 21 रन से मिली मुश्किल जीत

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए ये 3 Indian Player

1. अक्षर पटेल

ओमान के खिलाफ लीग मैच में फील्डिंग करते समय अक्षर पटेल (Indian Player) सिर पर चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक इलाज किया और फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि कोच टी दिलीप ने कहा कि अक्षर को देखकर लगता है कि वह ठीक हैं, लेकिन पाकिस्तान जैसे अहम मुकाबले में उनका खेलना अभी भी संदिग्ध है।

अक्षर पटेल ने बल्ले से भी शानदार योगदान दिया था। ओमान के खिलाफ उन्होंने 26 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। उनकी यह पारी दिखाती है कि वह सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्कि टीम के लिए मैच जिताने वाले ऑलराउंडर हैं। ऐसे खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ना तय है।

2. अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस हाई-वोल्टेज मैच से प में हले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्शदीप सिंह(Indian Player) की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। आपको बता दें, ओमान के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका दिया गया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि सुपर 4 जैसे अहम मुकाबले में बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

3. संजू सैमसन

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से संजू सैमसन (Indian Player) को बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें, ओमान के खिलाफ मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 56 रनों की धीमी पार खेली थी। इस दौरान उन्हें कई जीवनदान भी मिले जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सुपर 4 के पहले मुकाबले ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। और उनकी जगह जीतेश शर्मा को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: BCCI से हो रही है सीक्रेट डील! IPL 2026 के बाद टीम इंडिया की मेज़बानी करना चाहता है ये देश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...