How Much Property Does Aamir Khan Own At The Age Of 60 And Where Does He Own His Property?
How much property does Aamir Khan own at the age of 60 and where does he own his property?

Aamir khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir khan) आज 60 साल की उम्र में न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी दौलत और संपत्ति के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आमिर ने हिंदी सिनेमा में तीन दशकों से भी ज़्यादा समय तक काम किया है और कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने भारत और विदेशों में अरबों की संपत्ति और कई आलीशान हवेलियाँ जमा की हैं.

कितनी है कुल संपत्ति

Aamir Khan
Aamir Khan

आमिर खान (Aamir khan) की कुल संपत्ति लगभग ₹1,800 करोड़ (US$1.8 बिलियन) आंकी गई है. फिल्मों से होने वाली कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन हाउस से उनकी सालाना आय करोड़ों में होने का अनुमान है. आमिर कथित तौर पर प्रति फिल्म 50 से 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वह प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर भी काम करते हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है.

Also Read…उत्तराखंड में मां ने आखिरी सांस तक अपने जुड़वां बच्चों को लगाया सीने से, दिल दहला देने वाला मंजर पढ़ नहीं रूकेंगे आंसू

मुंबई में आलीशान घर

आमिर खान (Aamir khan) का मुख्य निवास मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित फ्रेगरेंस अपार्टमेंट है. उनके पास मुंबई के कार्टर रोड पर समुद्र किनारे एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत लगभग ₹60 करोड़ (लगभग 60 मिलियन डॉलर) बताई जाती है. उनके घर का इंटीरियर आधुनिक और क्लासिक लुक का एक पूर्ण मिश्रण है.

आमिर खान ने पुणे में करोड़ों रुपये की ज़मीन भी खरीदी है, जहाँ उनका फार्महाउस स्थित है. वे अक्सर वहाँ परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं. इसके अलावा, दुबई और यूके में भी उनकी संपत्ति होने की खबरें हैं.

लग्ज़री कारों का शौक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

आमिर खान (Aamir khan) भी कारों के शौकीन हैं. उनके गैराज में रोल्स-रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज-बेंज S600, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़, फोर्ड एसयूवी और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियाँ हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों में है.

आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस, भी उनकी आय का एक बड़ा स्रोत है। इस बैनर तले बनी फिल्म लगान ने उन्हें ऑस्कर के लिए नामांकित किया था. इसके बाद, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों ने उन्हें न केवल प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि अच्छा-खासा मुनाफा भी कमाया।

Aamir khan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...