Some By Drowning, Some By Falling From A Building…These 5 Stars Died Very Painfully.
Some by drowning, some by falling from a building…these 5 stars died very painfully.

Stars: बॉलीवुड की दुनिया जितनी ग्लैमर से भरी दिखती है, उतनी ही डरावनी कहानियाँ भी समेटे हुए है. इन सितारों (Stars) की दुखद मौतें इस ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपी असुरक्षा और तनाव को उजागर करती हैं. भले ही लोग उन्हें पर्दे पर मुस्कुराते हुए देखते हों, लेकिन असल ज़िंदगी में कई सितारों ने गहरे दुख और दबाव को झेला है. कई सितारों की अचानक और दुखद मौत हो चुकी है. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही पाँच सितारों पर जिनका दुखद अंत हुआ.

1. जिया खान – रहस्यमयी मौत

Jiya Khan
Jiya Khan

निशब्द और गजनी जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं अभिनेत्री जिया खान की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. 2013 में, उनका शव उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका मिला था. शुरुआती जाँच में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन सितारों (Stars) इस मामले की सच्चाई अभी भी सवालों के घेरे में है.

Also Read…करवा चौथ से दिवाली तक…..अक्टूबर 2025 में कब-कब हैं बड़े व्रत-त्योहार? लिस्ट देखिए

2. दिव्या भारती – बिल्डिंग से गिरकर मौत

सितारों (Stars) दिव्या भारती ने सिर्फ़ 19 साल की उम्र में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर लिया था. हालाँकि, 1993 में मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट से गिरकर उनकी मौत हो गई. यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और रहस्य, इसका जवाब कभी सामने नहीं आया.

3. श्रीदेवी – दुबई में बाथटब में डूबना

Sridevi
Sridevi

“चाँदनी” और “मिस्टर इंडिया” जैसी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का 2018 में दुबई में निधन हो गया. खबरों के अनुसार, उनकी मौत एक होटल के बाथटब में डूबने से हुई. सितारों (Stars) इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

4. सुशांत सिंह राजपूत – फांसी लगाकर मौत

2020 में, एमएस धोनी और काई पो चे जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि पाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी का दिल तोड़ दिया. उनका शव उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में लटका हुआ मिला. इस घटना ने भाई-भतीजावाद और मानसिक स्वास्थ्य पर एक बड़ी बहस छेड़ दी.

5. इंदर कुमार – हार्ट अटैक से मौत

वांटेड और कई अन्य टीवी शो में नजर आ चुके अभिनेता इंदर कुमार का 2017 में अचानक निधन हो गया था. सितारों (Stars) महज 43 साल की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

Stars से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...