Despite-The-Victory-Indian-Fielders-Faced-A-Lot-Of-Trouble-And-Dropped-Catches-Could-Lead-To-Heavy-Penalties

Indian fielders: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का नतीजा रही। लेकिन मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग (Indian fielders) ने सबका ध्यान खींचा। मैच के दौरान टीम इंडिया ने लगातार कई आसान कैच छोड़ दिए, जिसने कप्तान और कोच दोनों की चिंता बढ़ा दी।

कैच छोड़ने पर मिलेगी सजा

Indian Fielders
Indian Fielders

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इस मैच में चार से पाँच कैच टपकाए। ऐसे में अगर पाकिस्तान का स्कोर और बड़ा हो जाता तो मैच का नतीजा भी अलग हो सकता था। हालांकि गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट निकालकर टीम को मुश्किल से बचाया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

सूर्यकुमार ने कहा कि फील्डिंग (Indian fielders) कोच ने ईमेल भेजा है कि “butter fingers वाले खिलाड़ियों को ऑफिस में बुलाओ।” हालांकि उनका लहजा हल्का-फुल्का था, लेकिन संदेश साफ था कि टीम अब इस मामले को हल्के में नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में शाहीन-हारिस की भिड़ंत, अभिषेक शर्मा ने बताया आखिर क्यों हुई लड़ाई?

कराई जाएगी फील्डिंग प्रैक्टिस

भारतीय टीम में हमेशा से फील्डिंग (Indian fielders) को मजबूत कड़ी माना जाता रहा है। रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फील्डर्स के रूप में पहचाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में हुई गलतियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर इतनी प्रैक्टिस के बावजूद ऐसे मौके क्यों छूटे? माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों से अतिरिक्त फील्डिंग प्रैक्टिस कराई जाएगी।

फील्डिंग सुधारने पर होगा ध्यान

क्रिकेट में कहा जाता है कि “कैच विन्स मैचेस।” अगर भारतीय टीम आगे भी कैच छोड़ती रही, तो बड़े टूर्नामेंट्स में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कप्तान और टीम प्रबंधन का ध्यान अब सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर नहीं, बल्कि फील्डिंग सुधारने पर भी होगा। इसीलिए आने वाले मैचों में उन खिलाड़ियों पर नज़र रखी जाएगी, जिनसे लगातार गलतियां हो रही हैं। कुल मिलाकर जीत के बावजूद भारतीय फील्डर्स (Indian fielders) पर अब मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और उन्हें सुधारने के लिए बड़ी सजा या अतिरिक्त ट्रेनिंग का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत से पिटे पाकिस्तान का नया बहाना, सलमान अली आगा बोले- पिच और अंपायरिंग ने डुबो दी टीम…..

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...