England : जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोश बटलर जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी इंग्लैंड (England) की टीम सिर्फ़ 15 रनों पर ढेर हो गई। हैरानी की बात यह रही कि उनके सात खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए, जिससे उनके फैंस को भी झटका लगा है।
विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों ने पूरी इंग्लिश टीम पर ऐसा दबाव बनाया कि कोई भी बल्लेबाज़ चुनौती नहीं पेश कर सका और विकेट गिरते रहे। यह प्रदर्शन इंग्लैंड के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है।
मात्र 15 रनों पर सिमटी England की टीम!
इंग्लैंड (England) जैसी मजबूत टीम और केवल 15 रनों पर सिमट जाए, तो सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ऐसा हुआ है, लेकिन इंग्लैंड (England) की राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं बल्कि यह टीम थी काउंटी क्रिकेट क्लब की हैम्पशायर (Hampshire)।
दरअसल 1922 की काउंटी में वार्विकशायर (Warwickshire) और हैम्पशायर के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में, हैम्पशायर की टीम सिर्फ़ 8.5 ओवर में 15 रन पर आउट हो गई। इन 15 रनों में से सिर्फ़ 11 रन बल्ले से आए, जबकि चार रन अतिरिक्त रनों के ज़रिए दिए गए।
यह भी पढ़ें-एशिया कप के बीच एक मैच से बाहर हुआ भारतीय कप्तान, अब ये नया नवेला खिलाड़ी करेगा कप्तानी
खाता भी नहीं खोल पाए सात बल्लेबाज
हैम्पशायर के सात बल्लेबाज़ बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए, जबकि केवल तीन खिलाड़ी क्रमशः 6, 2 और 1 रन ही बना पाए। हैम्पशायर के बल्लेबाजों के इस तरह के प्रदर्शन से फैंस काफी दुखी हुए, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में जो हुआ, वह इतिहास बन गया।
बल्लेबाजों का यह एक ऐसा प्रदर्शन था, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को स्तब्ध कर दिया और टीम को अपनी बल्लेबाजी में आई कमी को ढूँढ़ने पर मजबूर कर दिया। फिर भी, क्रिकेट में जितनी असफलता है, उतना ही वापसी करने का जोश भी है।
हैम्पशायर ने दूसरी पारी में की दमदार वापसी
अपनी पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद, हैम्पशायर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन वापसी की। वार्विकशायर द्वारा पहली पारी में 223 रन बनाने के बाद, हैम्पशायर पहली पारी में केवल 15 रन पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने शानदार वापसी की।
हैम्पशायर ने अपनी दूसरी पारी में 521 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जॉर्ज ब्राउन ने 172 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि वॉल्ट लिवसे ने भी शानदार नाबाद 110 रन बनाए। वार्विकशायर दूसरी पारी में केवल 158 रन पर ढेर हो गई, हैम्पशायर ने 155 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें-‘मेरी मर्जी जो किया….’ : साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन