Hong Kong Sixes 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांच से भरपूर टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है। हांगकांग क्रिकेट ने आधिकारिक तौर पर हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2025 (Hong Kong Cricket Sixes 2025) की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट तेज रफ्तार और रोमांचक अंदाज के लिए जाना जाता है, जहां पारंपरिक क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा तेजी और आक्रामक खेल देखने को मिलता है।
कब होगा Hong Kong Cricket Sixes 2025 का आयोजन?

इस बार हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Cricket Sixes 2025) का आयोजन 7 से 9 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का स्थल होगा Tin Kwong Road Recreation Ground, Hong Kong, जो पहले भी इस बड़े आयोजन का गवाह बन चुका है। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।
खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में पारंपरिक 11 खिलाड़ियों के बजाय छोटे स्क्वाड और सिर्फ छह खिलाड़ियों की टीम मैदान पर उतरती है, जिससे मैच और भी तेज और मनोरंजक हो जाते हैं।
Cricket’s high-intensity format is set to make its mark in Hong Kong this November.
From 7–9 November 2025, the Hong Kong Sixes will unite top international teams for three days of fast-paced competition and world-class entertainment.
With its unique format and electric… pic.twitter.com/lUZUApIxMO
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) August 12, 2025
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), जायसवाल, राहुल, साई, पडिक्कल, जडेजा…..वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत सहित एशिया के कई देशों में इस टूर्नामेंट (Hong Kong Cricket Sixes 2025) का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार मुकाबलों को लाइव कहां देखा जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, भारत में FanCode को हांगकांग सिक्सेस 2025 के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार मिल गए हैं।
यानी क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर FanCode ऐप और वेबसाइट के जरिए सभी मैचों का लाइव आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, टेलीविजन प्रसारण को लेकर अभी अंतिम पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि पिछले सीजन में भारत में Star Sports ने इसका प्रसारण किया था, ऐसे में संभावना है कि इस बार भी टीवी पर इसी नेटवर्क के जरिए मैच दिखाए जा सकते हैं।
क्यों खास है ये टूर्नामेंट
हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Cricket Sixes 2025) हमेशा से क्रिकेट के सबसे मनोरंजक टूर्नामेंटों में गिना जाता है। छोटे मैदान, सीमित खिलाड़ी और आक्रामक अंदाज इस टूर्नामेंट को बेहद खास बनाते हैं। सिर्फ तीन दिनों में दर्जनों चौके-छक्के और रोमांचक नतीजे फैंस को बांधे रखते हैं। ऐसे में नवंबर 2025 में होने वाले इस इवेंट का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे ऋषभ पंत, आर्मी ऑफिसर का बेटा लेगा उनकी जगह