Kantara Chapter 1 Paychecks Revealed! Find Out Who Received How Much.
Kantara Chapter 1 paychecks revealed! Find out who received how much.

Kantara Chapter 1: साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म “कांटारा चैप्टर 1” (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. “कांटारा चैप्टर 1” का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच, फिल्म की स्टारकास्ट की फीस का भी खुलासा हो गया है. चलिए आगे जानते हैं किसे कितनी फीस मिली और ऋषभ शेट्टी क्यों बने नंबर 1?

ऋषभ शेट्टी ने ली मोटी फीस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

“कांटारा चैप्टर 1” (Kantara Chapter 1) के मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. वह इस फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनेता भी हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ ने इस फिल्म के लिए ₹100 करोड़ चार्ज किए हैं. हालांकि फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन ऋषभ की फीस के सामने अन्य सितारों की फीस नगण्य लगती है.

Also Read…Dinesh Karthik संन्यास के बाद फिर से मैदान पर दिखेंगे दिनेश कार्तिक, हांगकांग सिक्स में टीम इंडिया के बने कप्तान

फिल्म की स्टारकास्ट की फीस

Kantara - Chapter 1
Kantara – Chapter 1

बता दें की फिल्म “कांटारा चैप्टर 1” (Kantara Chapter 1) की अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत ने ₹3 करोड़ (लगभग 10 लाख डॉलर), जयराम ने ₹1 करोड़ (लगभग 10 लाख डॉलर), गुलशन देवैया ने ₹1 करोड़ (लगभग 10 लाख डॉलर) और सप्तमी गौड़ा ने ₹2 करोड़ (लगभग 20 लाख डॉलर) लिए हैं.

ऋषभ शेट्टी के साथ, रुक्मिणी, जयराम, गुलशन और सप्तमी गौड़ा भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं. ट्रेलर में इन सितारों का अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है। फैन्स अब बेसब्री से फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी Kantara Chapter 1

“कांटारा चैप्टर 1” (Kantara Chapter 1) ऋषभ शेट्टी की 2022 में आने वाली फिल्म “कंटारा” का प्रीक्वल है. यानी यह फिल्म पिछली किस्त की कहानी पर आधारित होगी. ऋषभ शेट्टी ने पिछली किस्त का निर्देशन और अभिनय भी किया था. उन्होंने प्रीक्वल का निर्देशन भी किया और एक बार फिर उसमें अभिनय भी किया.

“कंटारा चैप्टर 1” 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. पिछली किस्त को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में ₹16 करोड़ खर्च किए थे और इसने दुनिया भर में ₹407.82 करोड़ की कमाई की थी। अब देखना यह है कि ‘कंटारा चैप्टर 1’ को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Kantara Chapter 1 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...