Two-Rr-Stars-Picked-For-Nz-Odi-Series

RR: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के केवल दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिससे फैंस को भी झटका लगा है। इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम है, इसलिए इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

RR के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

Rr

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जिस टीम की घोषणा की गई है, दरअसल वो टीम इंडिया नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम है। इस टीम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जिन दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें जोफ्रा आर्चर और जो रूट शामिल हैं।

जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2025 में RR के लिए 12 मैच खेले और 9.47 की इकॉनामी से 273 रन देकर 11 विकेट लिए, उनका सर्वश्रेष्ठठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने 325 रन भी बनाए ।

वहीं जो रूट 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। जो रूट ने आईपीएल 2023 में आरआर के लिए केवल 3 मैच खेले और 10 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 66.67 रहा। मिनी-नीलामी में ₹1 करोड़ में खरीदे जाने वाले रूट ने केवल 1 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-अपनी हरकतों की वजह से 2 साल के लिए बैन होगी पाकिस्तान टीम, ICC जल्द सुनाएगी बड़ा फैसला

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए घोषित की टीम

इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने अक्टूबर में होने वाले आगामी सीमित ओवरों के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। थ्री लायंस तीन टी20 मैच और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

वनडे टीम में ऑलराउंडर सैम करन और लियाम डॉसन के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद लंकाशायर के तेज़ गेंदबाज़ ल्यूक वुड को भी शामिल किया गया है। इस बीच, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोफ़्रा आर्चर को टी20 के लिए आराम दिया जाएगा, हालांकि आर्चर वनडे टीम में हैं।

वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम

इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान हैरी ब्रुक संभालेंगे और इसमें रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड शामिल हैं।

दोनों टीमों के बीत पहला वनडे, 23 अक्टूबर को बे ओवल, दूसरा वनडे 29 अक्टूबर 2025 सेडन पार्क, हैमिल्टन और तीसरा और निर्णायक वनडे 1 नवंबर 2025 को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम:

हैरी ब्रुक – कप्तान, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल उपकप्तान, तो अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...