Abhishek And Kuldeep Shine As Team India Defeat Bangladesh By 41 Runs To Enter Final

IND vs BAN : एशिया कप 2025 में सुपर – 4 के चौथे मैच में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला गया, इस मुकाबलें में टॉस जीतकर बांग्लादेशी कप्तान जाकिर अली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं। जवाब में बांग्लादेश 127 रन बना सकी और टीम इंडिया (Team India) ने यह मैच 41 रनों से अपने नाम किया। आगे हम मैच के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है..

टीम इंडिया ने बनाया बेहतरीन स्कोर

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। पिछले मैच की तरह अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 75 रन बनाएं। वहीं हार्दिक पांड्या 38 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं। बांग्लादेश की तरफ से 2 विकेट लेकर रिशाद हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहें।

लक्ष्य हासिल करने में असफल रही बांग्लादेश की टीम

सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम लक्ष्य हासिल करने में असफल रही। टीम ने 19.3 ओवर में 127 रनों के स्कोर पर सिमट गई और यह मैच 41 रनों से हार गई। बांग्लादेश की तरफ से सैफ हसन ने 51 गेंदों में 69 रन बनाएं। 3 विकेट लेकर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ नया ‘जडेजा’ हुआ तैयार, एक ओवर में चटका देता है 5 विकेट

भारत की फाइनल में जगह पक्की

टीम इंडिया (Team India) ने सुपर-4 में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 18 रनों से शिकस्त देकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं श्रीलंका पूरी तरह से टूर्नामेंट में बाहर हो गई है। जबकि 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला 28 सितंबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत के विरुद्ध खेलना होगा

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान की हुई एंट्री, इस स्टार खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...