Jaya Bachchan: भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड के दिग्गजों की कई फिल्में आई हैं, चाहे वह अजय देवगन हों या मिथुन चक्रवर्ती.इतना ही नहीं, शक्ति कपूर भी भोजपुरी में काम कर चुके हैं और भी पीछे जाएँ तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे सितारे भी शामिल हैं, जिनके साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. अब निरहुआ ने जया और अमिताभ के साथ शूटिंग के दिनों को याद किया है.
उन्होंने बताया कि पूर्व अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बहुत गुस्सैल स्वभाव की थीं. एक बार तो उनको डंडे से मारा था, जिससे उन्हें चोट लग गई थी.
इस मूवी में Jaya Bachchan आईं नजर

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, संघर्ष और फिल्मों के बारे में चर्चा की. साथ ही, उन्होंने भोजपुरी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए. आपको बता दें कि दोनों बॉलीवुड दिग्गजों की जोड़ी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा देवी’ में निरहुआ के साथ नजर आई थी.
Also Read…48 की उम्र में भी शादी से डरती हैं ये एक्ट्रेस, एक सिंगर को किया था प्यार का इज़हार
“मेरे लिए भगवान जैसे”
इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए निरहुआ ने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ स्क्रीन साझा करूंगा, तो मैं एकदम से हैरान रह गया. ये लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं. यही वो पल था जब मैंने उन्हें पहली बार साक्षात् देखा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या प्रतिक्रिया दूँ, लेकिन अमिताभ बच्चन वाकई एक अद्भुत इंसान हैं. उन्होंने महसूस किया कि मैं घबरा रहा हूँ. मुझे सहज करने के लिए, उन्होंने मज़ाक करना शुरू कर दिया. वे मेरे गानों के बारे में बात करने लगे, हँसने लगे और माहौल को हल्का करने लगे.
ऑनस्क्रीन पत्नी को जड़ा थप्पड़
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जया बच्चन के बारे में भी बात की. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बताया कि वह थोड़ी अलग थीं. उन्होंने एक मज़ेदार किस्सा भी साझा करते हुए कहा, “एक सीन था जिसमें मुझे अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था. जया जी मेरी माँ का किरदार निभा रही थीं. उन्हें मुझे डाँटना और डंडे से मारना था. लेकिन नाटक करने के बजाय, उन्होंने मुझे सचमुच मारा, और बहुत ज़ोर से मारा. उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था.
वो इसे एक वरदान मानता
हंसते हुए निरहुआ आगे कहते हैं, ‘उसने मुझे कई बार मारा और मैंने उससे कहा कि तुमने सच में मुझे मार दिया.’ इस पर भोजपुरी स्टार जया के जवाब के बारे में बताते हैं, ‘तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों मारा? मैंने कहा, “वो तो बस नाटक था, पर तुमने तो मुझे सचमुच मार डाला.” दिनेश ने आगे बताया कि उसे दुख हुआ, हालाँकि ये एक गलती थी. लेकिन वो इसे एक वरदान मानता है. उल्लेखनीय है कि भोजपुरी में ‘गंगा देवी’ के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 2006 में आई फिल्म ‘गंगा’ में भी काम किया था।