Zimbabwe : जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम वनडे क्रिकेट में केवल 35 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ जिम्बाब्वे की टीम ने आरसीबी के 49 रनों के पिछले शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से फैंस भी हैरान हैं। जिम्बाब्वे का यह प्रदर्शन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम स्कोर में से एक रहा। यह पारी जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ी निराशा रही, अब देखना है कि टीम इस निराशा से कैसै निकलती है…
महज 35 रनों पर सिमटी Zimbabwe की टीम
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बल्लेबाज एक बार फिर असफल रहे और पूरी टीम महज 35 रनों पर सिमट गई। दरअसल जिम्बाब्वे की टीम 35 रनों पर जिस मैच में सिमटी थी, वह मैच 25 अप्रैल, 2004 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।
पाँच मैचों की श्रृंखला के तीसरे वनडे में, श्रीलंका के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की युवा टीम को रिकॉर्ड न्यूनतम 35 रनों पर समेट दिया। यह वनडे का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत खराब रही, चौथे ओवर में स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी 4 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद ब्रेंडन टेलर और डायोन इब्राहिम ने तीसरे विकेट के लिए 13 रन जोड़े, जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इब्राहिम सात रन बनाकर संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर रहे, जो अतिरिक्त रनों के बराबर था।
यह भी पढ़ें-पढ़ाई-लिखाई का ऐसा ‘गिफ्ट’! पति ने बनाया होमगार्ड, नौकरी मिलते ही पत्नी ने थामा ट्रेनर का हाथ
श्रीलंकाई गेंदबाजों का रहा दबदबा
श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया। चमिंडा वास ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए, फरवीज महरूफ ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए और दिलहारा फर्नांडो ने 2 विकेट लिए। कप्तान ताटेंडा ताइबू सहित जिम्बाब्वे के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
जब जिम्बाब्वे को कनाडा के पिछले सबसे कम 36 रनों के शर्मनाक रिकॉर्ड से बचने के लिए सिर्फ़ दो रनों की ज़रूरत थी, तब डगलस होंडो, तिनाशे पन्यांगारा को महरूफ ने लगातार गेंदों पर आउट कर स्कोर 35 रनों पर रोक दिया। वास 300 वनडे विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज़ बने।
श्रीलंका ने दर्ज की का आसान जीत
श्रीलंका ने 36 रनों के मामूली लक्ष्य को केवल 9.2 ओवरों में, एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। समन जयंता ने नाबाद 28 रन बनाए, जो ज़िम्बाब्वे के ग्यारह बल्लेबाजों के कुल योग के बराबर था। इस हार ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमी सामने ला दी।
इस मैच को देखने के लिए दर्शक भी काफी कम संख्या में आए थे, जिससे जिम्बाब्वे क्रिकेट की कमजोरी भी सामने आ गई। श्रीलंका ने पूरी सीरीज़ में युवा जिम्बाब्वे टीम पर अपना दबदबा बनाए रखते हुए 5-0 से सीरीज़ अपने नाम की।
यह भी पढ़ें-4,4,4,4,4,4,4….फिटनेस और फॉर्म का केएल राहुल ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक