Indias-Explosive-Victory-In-Super-Over-Suryakumar-Yadav-Lavishes-Praise-On-Players

Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का अंतिम मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, यह मुकाबला इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे रोमांचक मैच रहा। दोनों टीमों का निर्धारित 20 ओवर के बाद मैच टाई पर समाप्त हुआ। जिसके बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमें भारत ने आसानी से सुपर ओवर जीतकर यह मैच अपने नाम किया। अंतिम मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के बाद खुश दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए भी दिखाई दिए, आगे हम भारतीय कप्तान के बयान के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।

सूर्यकुमार यादव ने इन खिलाड़ी की तारीफ की

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सुपर-4 के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। सबसे पहले मैच जीत के बाद उन्होंने कहा की,

ऐसा लगा जैसे कोई फाइनल मैच हो! दूसरी पारी के पहले हाफ के बाद लड़कों ने बहुत हिम्मत दिखाई। मैंने उन्हें कहा था कि इसे सेमी-फाइनल की तरह खेलो — सभी को पास लाओ, एनर्जी बनाए रखो और फिर देखते हैं क्या होता है। अच्छा लग रहा है कि हम जीत के पक्ष में रहे।”

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा की,

“जिस तरह से शुरुआत मिली और फिर संजू और तिलक ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की, उन्होंने उस मोमेंटम को आगे बढ़ाया जहाँ से अभिषेक ने छोड़ा था। संजू ने ओपनिंग नहीं की, नीचे आकर ज़िम्मेदारी ली, और तिलक ने आत्मविश्वास और ज़िम्मेदारी के साथ खेला — ये देखना अच्छा लगा।”

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्शदीप सिंह के बारें में बात करते हुए कहा,

“अर्शदीप पहले भी कई बार ऐसी स्थिति में रहा है और उसने हमारे लिए डिलीवर किया है। मैंने उससे बस इतना कहा कि अपनी योजनाओं पर भरोसा रखो और किसी चीज़ के बारे में ज्यादा मत सोचो। हम पहले ही फाइनल में पहुँच चुके हैं, लेकिन अपनी योजनाओं को लागू करो और आत्मविश्वास से खेलो। मैंने उसे पहले भी भारत के लिए और अपनी आईपीएल टीम के लिए ऐसा करते देखा है। उसका आत्मविश्वास सब कुछ कहता है, और सुपर ओवर के लिए अर्शदीप से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।”

यह भी पढ़ें : तलाक का सबसे अजीब मामला! शादी टूटी तो पति ने पत्नी से वापिस मांगी किडनी और कैश

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को दी पटखनी

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (61), तिलक वर्मा (49) और संजू सैमसन (39) की शानदार पारियों की बदौलत 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका के शतक (107) और कुसल परेरा के 58 रनों की मदद से स्कोर बराबर कर लिया। सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ 2 रन ही बना सकी, जिसे भारत ने सूर्यकुमार यादव की पहली गेंद पर 3 रन लेकर आसानी से हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें :निसंका का शतक बेकार, सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को रौंदा, फिर चला अभिषेक शर्मा का जादू

टीम इंडिया से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...