She Was Called A Carbon Copy Of Aishwarya, Her Debut Film Flopped
She was called a carbon copy of Aishwarya, her debut film flopped

Aishwarya: बॉलीवुड की दुनिया में कई एक्ट्रेसेज़ आती-जाती रही हैं. इनमें से एक नाम है स्नेहा उल्लाल का. साल 2005 में सलमान खान की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से उन्होंने डेब्यू किया. उस समय उनकी शक्ल-सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय से की गई. मीडिया ने उन्हें “ऐश्वर्या (Aishwarya) की कार्बन कॉपी” कहना शुरू कर दिया. लॉन्चिंग भले ही भव्य थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.

पहचान नहीं बना पाईं बॉलीवुड में

Sneha Ullal
Sneha Ullal

लकी के बाद स्नेहा ने कुछ और हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों पर गहरी छाप नहीं छोड़ सकीं. ऐश्वर्या (Aishwarya) जैसी शक्ल होने के कारण शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरीं, मगर अभिनय और फिल्मों की कमी के चलते धीरे-धीरे चर्चा से बाहर हो गईं. बॉलीवुड में उनका करियर टिक नहीं पाया.

Also Read…ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर की आंखों में चुभने वाले 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

साउथ इंडस्ट्री का रुख

हिंदी फिल्मों से दूरी के बाद स्नेहा उल्लाल ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में काम किया और वहां उन्हें थोड़ा बेहतर रिस्पॉन्स भी मिला. हालांकि वह टॉप हीरोइनों की लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं. समय के साथ उनका फिल्मी करियर फीका पड़ने लगा.

स्नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर जैसी बीमारी से जूझ रही थीं. इस वजह से उनकी हेल्थ खराब हो गई और करियर भी प्रभावित हुआ. लगातार काम न कर पाने से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.

अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?

आजकल स्नेहा उल्लाल लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं. वह फिल्मों में बहुत कम नज़र आती हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी अच्छी है और लोग उन्हें ऐश्वर्या (Aishwarya) से मिलती-जुलती शक्ल के कारण याद करते हैं.

फैंस की उम्मीदें बाकी

हालांकि लंबे समय से उन्होंने कोई बड़ी फिल्म नहीं की है, लेकिन फैंस अभी भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कभी सलमान खान की लॉन्च की हुई हीरोइन कहलाने वाली स्नेहा उल्लाल का करियर भले ही चमक नहीं पाया, पर उनकी खूबसूरती और पहचान आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है।

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...