Garba night pandal: राजस्थान के कोटा शहर से गरबा उत्सव के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो मुस्लिम लड़कियों (Girls) को पंडाल (Garba night pandal) में प्रवेश करने से रोक दिया गया. आयोजकों का कहना था कि पंडाल केवल हिंदू समुदाय की महिलाओं और लड़कियों के लिए आरक्षित है. इस पर रोक का सामना करते ही दोनों लड़कियां भड़क गईं और जमकर हंगामा करने लगीं.
लड़कियों का आरोप और कड़ा बयान
Muslim girls were stopped from entering the Garba pandal in Rajasthan
FINALLY🔥 pic.twitter.com/bSdcBIMhgx
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) September 27, 2025
पंडाल (Garba night pandal) में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दोनों लड़कियां आयोजकों और मौजूद लोगों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि – “गिरे हुए हिंदू लोग हैं, सोच तक सीमित है.” उनका कहना था कि त्यौहार किसी धर्म का बंधन नहीं होना चाहिए और गरबा जैसे आयोजनों में सभी को शामिल होने का अधिकार मिलना चाहिए.
Also Read….Navaratri 2025 : महाअष्टमी और नवमी कब है और कैसे करें कन्या पूजन और हवन? यहां जानें
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद पंडाल (Garba night pandal) में मौजूद लोग भी दो हिस्सों में बंट गए. कुछ लोगों ने आयोजकों के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह धार्मिक परंपरा का हिस्सा है और इसमें बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. वहीं, कुछ ने लड़कियों के पक्ष में आवाज उठाई और कहा कि समाज को जोड़ने वाले त्यौहार में इस तरह का भेदभाव गलत संदेश देता है.
सोशल मीडिया पर गरमा गरम बहस
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, पूरे राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ यूजर्स ने लड़कियों के तेवर की आलोचना की और कहा कि इस तरह की भाषा से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है. वहीं कई लोगों ने आयोजकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पंडाल (Garba night pandal) सार्वजनिक स्थल पर है तो किसी भी धर्म के व्यक्ति को रोकना उचित नहीं. कोटा पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों को समझाया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है. प्रशासन यह भी देख रहा है कि कहीं इस घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग तो नहीं दिया जा रहा.