Srh-Trio-Picked-For-Bangladesh-T20Is

SRH : बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम की खास बात यह है कि टीम में  काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल में SRH के लिए किए गए उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि आगामी सीरीज़ में SRH के यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं…..

SRH के 3 प्लेयर्स को टीम में मिली जगह

काव्या मारन की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने से फैंस भी खुश हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज की, जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित हुई है।

टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब सनराइजर्स शामिल हैं, जो आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं।  राशिद ने 2017 से 2021 तक एसआएच का प्रतिनिधित्व किया और लीग के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ों में से एक बन गए।

एक अन्य प्रमुख अफ़ग़ान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी इसी दौरान एसआएच के लिए खेले, वहीं, मुजीब उर रहमान 2021 में फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए। इन तीनों का SRH में शामिल होना अफगानिस्तान की मज़बूत स्पिन गेंदबाजी की गहराई को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें-19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजेटेरियन खिलाड़ियों को मौका

टी20 सीरीज़ के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित

Srh

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज़ 2, 3 और 5 अक्टूबर को शारजाह में खेली जाएगी। इस सीरीज़ के बाद 8 से 14 अक्टूबर तक अबू धाबी में तीन वनडे खेले जाएंगे।

टीम में नए खिलाड़ियों में बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बशीर अहमद और युवा बल्लेबाज़ वफ़ीउल्लाह तरखिल शामिल हैं। 20 वर्षीय बशीर, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की जगह टीम में शामिल हुए हैं और उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

उन्होंने 14 टी-20 मैच खेले हैं और 9.06 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। वहीं, सिर्फ़ 18 वर्षीय तरखिल को हाल ही में हुए शपागीज़ा क्रिकेट लीग में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहाँ उन्होंने 155.20 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए थे।

राशिद खान की अगुवाई में मज़बूत स्पिन गेंदबाजी

राशिद खान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी मज़बूत बनी हुई है। राशिद खान का साथ नबी, मुजीब और नूर अहमद देंगे। राशिद, नबी और अन्य स्पिनर अबू धाबी की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अफगानिस्तान टी20 टीम इस प्रकार है:

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई।

यह भी पढ़ें-BCCI की कमान बदली, पूर्व खिलाड़ी बना नया अध्यक्ष, अब टीम इंडिया पर चलेगा इनका डंडा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...