Ind-Vs-Pak-Tilaks-Stellar-Knock-Kuldeeps-Four-Wicket-Haul-As-India-Crush-Pakistan-To-Clinch-Asia-Cup-2025-Title

IND vs PAK ; एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबलें में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने 9वीं बार एशिया कप और दूसरी बार टी20 एशिया कप जीतने में सफल रही।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पाकिस्तान की टीम

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK के बीच खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए साहिबाजादा  फरहान और फखर जमान ने 84 रनों की साझेदारी की, इस दौरान फरहान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं फख्र जमान ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली।

एक वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम 12.5 ओवर में 113 रन पर एक विकेट था और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 4 विकेट, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य हासिल करने में सफल रही टीम इंडिया

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टॉप 3 बल्लेबाज केवल 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद तिलक वर्मा तथा संजु सैमसन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। वहीं शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने भी 60 रनों की साझेदारी की। इस तरह से भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 53 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रनों की कमाल की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की किस्मत बदलेगी? BCCI ने हटाई आगरकर कमेटी, अब ये 5 दिग्गज चुनेंगे खिलाड़ी

भारत ने 9 वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबलें में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से शिकस्त देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 वीं बार टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। भारत के बाद श्रीलंका 6 बार एशिया कप जीतकर दूसरी सबसे सफल टीम रही है। टीम इंडिया ने 7 बार वनडे फॉर्मेट में और दो बार टी20 फॉर्मेट में इस खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले 2016 में टी20ई फॉर्मेट में एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें: BCCI की कमान बदली, पूर्व खिलाड़ी बना नया अध्यक्ष, अब टीम इंडिया पर चलेगा इनका डंडा

टीम इंडिया से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...