Who-Is-The-Actress-Whose-Sons-Died-In-A-Fire-One-Son-Was-A-Famous-Child-Actor
Who is the actress whose sons died due to suffocation in fire?

Actress: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस (Actress) रीता शर्मा के दोनों बेटे—फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट वीर शर्मा और उनके छोटे भाई शौर्य—की मौत घर में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना में हो गई. दोनों मासूमों का दम धुएं और आग के बीच घुट गया. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

कैसे हुआ हादसा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NitinKumar Patil (@policenamahindi)

जानकारी के अनुसार, देर रात एक्ट्रेस (Actress) रीता शर्मा के घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चे बाहर नहीं निकल पाए. जब तक फायर ब्रिगेड और पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, तब तक दोनों भाइयों की हालत बिगड़ चुकी थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read…बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना क्यों है गोल्डन जॉब? सैलरी से लेकर पावर तक सब है टॉप लेवल, जानिए कैसे

वीर शर्मा का फिल्मी करियर

Fame Child Artist Veer Sharma And His Brother Shaurya Died
Fame Child Artist Veer Sharma And His Brother Shaurya Died

एक्ट्रेस (Actress) रीता शर्मा का बड़ा बेटा वीर शर्मा टीवी और फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा था. उन्होंने कई विज्ञापनों और धारावाहिकों में काम किया था. अपनी मासूम अदाकारी और स्क्रीन प्रेज़ेंस से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता था. इंडस्ट्री में उन्हें एक उभरता हुआ टैलेंट माना जा रहा था. वहीं छोटा भाई शौर्य अभी पढ़ाई कर रहा था और अक्सर वीर के साथ सेट पर जाता था.

परिवार और इंडस्ट्री में मातम

इस घटना से एक्ट्रेस (Actress) रीता शर्मा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक मां के लिए अपने दोनों बेटों को एक साथ खोना बेहद दर्दनाक है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. सोशल मीडिया पर भी लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फिलहाल घर की सुरक्षा व्यवस्था और बिजली के कनेक्शन की स्थिति की जांच की जा रही है।

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...