15-Member-Team-India-Announced-For-World-Cup

World Cup: टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया, इसी के साथ इस टूर्नामेंट का समापन भी हो गया। एशिया कप के समाप्त होने के साथ ही बीसीसीआई ने अगले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। टीम का कप्तान मुंबई इंडियंस के और उपकप्तान आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी को बनाया गया है।

World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

 World Cup

एशिया कप के खत्म होते ही अगले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल घोषित टीम पुरुष नहीं बल्कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए महिला टीम है।

टीम में दीप्ती शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष जैसे नियमित खिलाड़ी मुख्य टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि देओल और अमनजोत को पिछले दो सालों में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। शैफाली वर्मा, को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं वो एक्ट्रेस जिसके बेटों की आग में दम घुटने से हुई मौत? एक बेटा था फेमस चाइल्ड एक्टर

MI से कप्तान तो RCB से उपकप्तान

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है। जो महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की भी कप्तान हैं।

वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना का सौंपीं गई है, जो महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान हैं। स्मृति ने अभी हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

उन्होंने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा थी और केवल 50 गेंदों पर शतक लगाकर विरोट कोहली और विरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। अब उनसे महिला वर्ल्ड कप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हरमनप्रीत कौर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में करेंगी कप्तानी

अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी उपकप्तान होंगी। विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है, इसी दिन टीम इंडिया अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

यह भी पढ़ें-इन 4 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी सत्ता, टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक होंगे अब भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...