Fans-Get-Good-News-Sonam-Kapoor-And-Anand-Ahuja-Will-Become-Parents-For-The-Second-Time

Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के घर एक बार फिर खुशियों की दस्तक देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और जल्द ही इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं।

फैंस के लिए यह खबर किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि कुछ साल पहले ही सोनम ने अपने पहले बेटे ‘वायु’ को जन्म दिया था।

फिर पेरेंट्स बनेंगे Sonam Kapoor और आनंद आहूजा

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी। दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती है। शादी के चार साल बाद अगस्त 2022 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद सोनम और आनंद ने अपनी फैमिली लाइफ को प्रायोरिटी दी और अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे वायु के साथ खूबसूरत पल शेयर करते रहे। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल फिर से पेरेंटहुड की जर्नी शुरू करने वाला है।

यह भी पढ़ें: धोखा मिला शादी में, अब बदनाम किया जा रहा है’ — चहल पर फूटी धनश्री की नाराज़गी, एलिमनी पर भी तोड़ी चुप्पी!

फैंस दे रहे बधाई

हालांकि सोनम (Sonam Kapoor) या आनंद की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पिंकविला और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट हैं। यह खबर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ देने लगे हैं। खास बात यह है कि सोनम जल्द ही 40 साल की होने वाली हैं और इस उम्र में दोबारा मां बनने की तैयारी कर रही हैं। यह फैन्स के लिए बेहद प्रेरणादायक भी है कि करियर और पर्सनल लाइफ दोनों को सोनम ने बेहतरीन तरीके से बैलेंस किया है।

फिल्मों से बनाई दूरी

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने फिल्मों से भले ही कुछ दूरी बना ली हो, लेकिन फैशन और पब्लिक इवेंट्स में उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है। वह अक्सर अपने स्टाइल और आउटफिट्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब उनके परिवार में आने वाले नए मेहमान की खबर से कपूर फैमिली और फैंस दोनों ही बेहद खुश हैं।

सोनम और आनंद के लिए यह दूसरा बच्चा उनके जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा साबित होगा। अब सभी की निगाहें कपल की तरफ टिकी हैं कि वे कब इस खुशखबरी को आधिकारिक तौर पर साझा करते हैं।

यह भी पढ़ें: पूरी मुंबई के साथ सो चुका है…..अनुषा दांडेकर के एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...