Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) 2025 के फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद सुर्खियों में रहा। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि मैच के बाद नकवी ने ट्रॉफी और मेडल्स अपने पास रख लिए, जिसे लेकर काफी हलचल मची। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया, जिससे स्थिति और पेचीदा हो गई। नकवी काफी समय तक अकड़ दिखाते रहे, लेकिन अब उन्होंने इस मामले में भारत से माफी मांगी है।
पीसीबी चीफ ने मांगी माफी

नकवी ने यह माफी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में दी। बैठक दुबई में मंगलवार, 30 सितंबर को हुई। बैठक में बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup) ट्रॉफी का मुद्दा उठाया। नकवी ने बैठक में कहा, “जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हमें नई पहल करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं।” उनका यह बयान विवाद के शांत होने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।
SHOCKER 🚨 Mohsin Naqvi apologizes to the BCCI but still REFUSES to return India's trophy 🤯
BCCI officials Rajeev Shukla and Ashish Shelar asked him to RETURN the trophy.
Naqvi is flying to Lahore today 😳
FOUL GAME CONTINUES by Naqvi !!
BCCI will file a complaint against… pic.twitter.com/UcM4CE4yki
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 1, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट से पहले चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी
कड़ी आलोचना का शिकार हुए नकवी
एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले के बाद नकवी के रुख ने भारतीय क्रिकेट अधिकारियों और फैंस को नाराज किया था। उन्होंने ट्रॉफी और मेडल्स अपने पास रख लिए थे, जिससे क्रिकेट जगत में सवाल उठे कि क्या खेल की मर्यादा का पालन हो रहा है। नकवी की इस कार्रवाई को पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया ने भी आलोचना की थी।
भारत को लौटाई जाएगी ट्रॉफी
अब नकवी की माफी के बाद एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी भारत को लौटाई जाएगी और दोनों बोर्डों के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर लंबे समय तक असर डाल सकता है। बीसीसीआई और PCB अब ट्रॉफी वापसी और मेडल वितरण को लेकर नई प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), यशस्वी, राहुल, जडेजा…..वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने