Bigg Boss 19: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते का माहौल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है। घर के अंदर 8 कंटेस्टेंट्स पर खतरे की तलवार लटक रही है, और इनमें से किसी एक को इस वीकेंड के वार में अलविदा कहना पड़ सकता है। इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं,
अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी।
चौंकाने वाली बात ये है कि सीक्रेट रूम में जाने के बावजूद नेहल चुडासमा भी नॉमिनेशन से बच नहीं पाईं। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि कौन बेघर होगा कौन बचेगा. लेकिन हम इस आर्टिकल के जरिये जानने कि कोशिश करते हैं कि शो परफॉर्मेंस के हिसाब से किस के क्या चांसेस हैं?
प्रणीत मोरे या अशनूर?
प्रणीत मोरे शो की शुरूआत से ही काफी सुस्त दिखाई दिए हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले वह कम एक्टिव रहते हैं और घर (Bigg Boss 19) के किसी कोने में ही नजर आते हैं. हालांकि, पांचवे हफ्ते में वह पॉपुलैरिटी रैंकिंग में टॉप में जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बावजूद प्रणीत पर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं, अशनूर कौर ने खेल में पैर जमा लिए है. उनका गेम घर में सभी को दिखाई दे रहा है. अभिषेक बजाज के साथ अशनूर की लवस्टोरी भी दर्शकों को पसंद आ रही है. कुल मिलाकर एक्ट्रेस शो में दुश्मनी के साथ प्यार का भी तड़का भी लगा रही है. ऐसे में उनका शो से बाहर होना लगभग नामुमकिन है.
कौन हैं Tanya Mittal? बिग बॉस 19 की बनी फेवरेट कंटेस्टेंट, नेटवर्थ है करोड़ों
अमाल और जीशान में से कौन होगा बेघर?
साफ-सुथरी इमेज के साथ ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का पार्ट बने अमाल अमिल अब नेगेटिव दिखाई दे रहे हैं.पॉपुलैरिटी रैंकिंग में अव्वल रहने के बाद वह नीचे आ रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके गेम की अलोचना कर रहे हैं। हालांकि, अभी कुछ कंटेस्टेंट्स शो में ऐसे हैं जो अमाल से पहले आउट हो सकते हैं.
इस सीजन के मास्टर माइंड कहे जाने वाले जीशान कादरी का गेम भले ही जनता को पसंद आ रहा हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बेहद कम है. इसके अलावा जीशान पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में बॉटम 3 में भी नजर आ रहे हैं। यानि उनके घर से बेघर होने के चांसेस ज्यादा है.
नीलम और नेहल में हो सकता है एविक्शन
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Amaal Mallik
☆ Nehal Chudasama
☆ Kunickka Sadanand
☆ Ashnoor Kaur
☆ Neelam Giri
☆ Pranit More
☆ Tanya Mittal
☆ Zeishan QuadriComments – who will EVICT?
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 28, 2025
बिग बॉस 19 में इस वक्त सबसे ज्यादा शो को मसालाकुनिका सदानंद और तान्या मित्तल दे रहे हैं. ऐसे में मेकर्स किसी एक को भी बेघर कर टीआरपी का खेल नहीं बिगाड़ सकते हैं. पिछले दो हफ्ते में नीलम गिरी की पॉपुलैरिटी गिरी है और नेहल पहले ही कम वोट्स की वजह से आउट है. अब दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. खैर ये तो आने वाला ही वीकेंड ही बताएगा कि बिहार की शान नीलम नेहल के आगे टिकती है या ब्यूटी क्वीन.
ये भी पढ़ें: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट