Team India: किसी भी क्रिकेटर के लिए टीम इंडिया (Team India)की जर्सी पहनना एक सपना होता है, लेकिन उससे भी बड़ा संघर्ष होता है, उस जगह को बरकरार रखना। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उतना ही कठिन है लंबे समय तक उस जगह पर टिके रहना। आज हम बात करेंगे उन 5 भारतीय खिलाड़ियों की, जो कभी टीम के स्टार हुआ करते थे, लेकिन अब लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और जिनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है।
इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बर्बाद हो रहा करियर

1. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
कभी “नेक्स्ट सचिन तेंदुलकर” कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ का करियर अब गहरी अंधेरी गली में फंस गया है। 2018 में जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक ठोका था, तब सभी को लगा था कि टीम इंडिया (Team India) को नया ओपनर मिल गया है। लेकिन अनुशासनहीनता, फिटनेस की कमी और लगातार अस्थिर प्रदर्शन ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। आईपीएल में भी अब वो अपनी पुरानी चमक खो चुके हैं। चयनकर्ताओं की नजरों से गिर चुके पृथ्वी शॉ का वापसी करना अब दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट के 5 खिलाड़ी जो अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म, इनके रहते टीम को हराना मुश्किल
2. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया (Team India) के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी इस सूची में आता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सीमित अंतरराष्ट्रीय मौके मिलने के कारण उनका करियर धीमे पड़ाव पर है। कभी भारत की भविष्य की उम्मीदों में गिने जाने वाले रुतुराज अब टीम इंडिया में नियमित नहीं हैं और उनका करियर धीरे-धीरे ठहराव की स्थिति में है।
3. ईशान किशन (Ishan Kishan)
एक समय पर टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर विकेटकीपर माने जाने वाले ईशान किशन अब लगभग भुला दिए गए हैं। उन्हें वनडे और टी20 में कई मौके मिले, लेकिन निरंतरता की कमी ने उनकी स्थिति कमजोर कर दी। ऋषभ पंत की फिटनेस के बाद वापसी ने ईशान के लिए दरवाजे और भी बंद कर दिए हैं। ना तो उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल रही है, ना लिमिटेड ओवर क्रिकेट में। उनका करियर अब ठहराव की स्थिति में है, जो धीरे-धीरे ढलान पर नजर आ रहा है।
4. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
‘Lord Shardul’ के नाम से मशहूर यह ऑलराउंडर कुछ समय पहले तक टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा था। लेकिन अब ना वो गेंद से प्रभाव छोड़ पा रहे हैं और ना बल्ले से। कई सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनकी जगह अब हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स ने ले ली है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो शार्दुल का नाम सिर्फ यादों में रह जाएगा।
5. दीपक चाहर (Deepak Chahar)
कभी स्विंग के मास्टर कहे जाने वाले दीपक चाहर अब फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बार-बार चोटिल होने की वजह से वो लगातार क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। जब भी वापसी की कोशिश करते हैं, तो एक नई चोट उनकी राह रोक देती है। उनके जैसे खिलाड़ी के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जगह पक्की करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन अब नई पीढ़ी के तेज गेंदबाज जैसे अर्शदीप सिंह और आवेश खान उनकी जगह ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 5 युवा क्रिकेटरों को हैं अभी भी हैं गर्लफ्रेंड की तालाश, अभी तक घूम रहे सिंगल