Ipl-Franchise-Ne-In-2-Australian-Players-Ko-Offer-Kiye-58-Crore

IPL: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियम लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट का त्यौहार है, जहां दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी करोड़ों रुपए में बिकते है। हर साल फ्रेंचाइजियां अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए दिग्गज खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाती है।

हाल हो में एक खबर सामने आई है कि दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों ने करीब 58-58 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। ये खबर सामने आते ही क्रिकेट की दुनिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। तो आइए जानते है कौन है ये दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी……

IPL फ्रेंचाइजियों ने किया मेगा ऑफर

Ipl
Ipl

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को आईपीएल (IPL) की कुछ प्रमुख टीमों ने करोड़ों रुपये का ऑफर दिया। इन टीमों ने दोनों खिलाड़ियों को टी20 लीग में फुल-टाइम खेलने के लिए करीब 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 58.46 करोड़ रुपये) का प्रस्ताव दिया था।

यह ऑफर किसी एक सीजन के लिए नहीं बल्कि एक लंबी अवधि के अनुबंध के तौर पर पेश किया गया था, जिससे दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल की टीमों से जुड़ने और फ्रेंचाइजी के साथ स्थायी रूप से खेलने का मौका मिल सकता था।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेटियां हैं बेहद ग्लैमरस, देखकर सारा तेंदुलकर को भी भूल जाएंगे आप 

दोनों खिलाड़ियों ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर

इतने बड़े ऑफर के बावजूद पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने इसे ठुकरा दिया। दोनों ने स्पष्ट किया कि उनका फोकस पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेलने पर है। दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना उनके लिए सम्मान की बात है, और वे देश के लिए अधिक समय देना चाहते हैं।

पैट कमिंस, जो ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान टेस्ट कप्तान हैं, पहले ही आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL 2024 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियों में रहे थे।

क्यों बढ़ रहा है फ्रेंचाइजियों का झुकाव विदेशी खिलाड़ियों की ओर

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग बन चुकी है। यहां टीमों को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश रहती है जो लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार हों। इसीलिए हाल के वर्षों में कुछ आईपीएल टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों को स्थायी अनुबंध (long-term contracts) देने की रणनीति अपनाई है। इसका उद्देश्य यह है कि खिलाड़ी हर साल आईपीएल में खेलें और साथ ही टीम के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका भी निभाएं।

पैट कमिंस और ट्रेविस हेड दोनों ही वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य स्तंभ हैं। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के कारण फ्रेंचाइजियां चाहती थीं कि वे IPL में अपनी विशेषज्ञता का फायदा पहुंचाएं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का रुख

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी इन खिलाड़ियों के फैसले का समर्थन किया है। बोर्ड ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पहला कर्तव्य देश के लिए खेलना है, और इसी वजह से वे किसी भी निजी लीग के लिए स्थायी अनुबंध नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया में इस समय एक नीति लागू है जिसके तहत खिलाड़ी सालभर बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बंधे रहते हैं।

भविष्य में क्या हो सकता है

भले ही कमिंस और हेड ने इस बार फ्रेंचाइजी ऑफर को मना कर दिया हो, लेकिन आने वाले वर्षों में आईपीएल (IPL) और अन्य टी20 लीगों की बढ़ती कमाई खिलाड़ियों को आकर्षित कर सकती है। क्रिकेट की दुनिया अब तेजी से फ्रेंचाइजी बेस्ड मॉडल की ओर बढ़ रही है, और यह संभव है कि भविष्य में कुछ खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय बोर्ड की तुलना में फ्रेंचाइजी से जुड़ना ज्यादा फायदेमंद समझें।

यह भी पढ़ें: फैशन में किसी हीरो से कम नहीं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, जिनके स्टाइल पर मरती हैं लाखों लड़कियां

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...