Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी कर रही है। इस श्रृंखला के बाद भारत (Team India) को कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें अफगानिस्तान का नाम भी शामिल है। अफगानिस्तान के साथ आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम कैसी हो सकती है, और किन खिलाड़ियों को इस शृंखला में मौका दिया जाएगा आइए जानते है…..
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India

आपको बता दें, फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारतीय टीम (Team India) को अगले साल यानी साल 2026 में सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंप सकती हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों के साथ अब जूनियर खिलाड़ियों को भी लीडरशिप में आजमाना चाहती है। यही वजह है कि जायसवाल को इस सीरीज में कप्तान के तौर पर आजमाया जा सकता है।
ईशान, ऋतुराज की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे है, हालांकि हाल के समय में इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल आकर सकते हैं। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सारेशुम अनुभवी चेहरों की जगह नए युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी, ताकि भविष्य के बड़े टूर्नामेंटों के लिए नई प्रतिभाओं को आजमाया जा सके।
अभिषेक, रिंकू को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम को मजबूती प्रदर्शन करती है, ऐसे में उनका टीम (Team India) में बना रहना बेहद जरूरी है, इसके अलावा रिंकू सिंह की बात करें तो इस सीरीज के लिए चयनकर्ता उन्हें भी मौका दे सकते है। रिंकू भारत के लिए अब तक 34 मैच खेल चुके है, और इन सभी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं, इस फॉर्मेट में अब तक वह 550 रन बनाए है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), आयुष महात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, ईशान किशन, विहान मल्होत्रा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, दिग्वेश राठी, हर्षित राणा, तनुश कोटियन, अश्विनी कुमार
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: कैनबरा टी20 के लिए BCCI ने की भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित, 10 कुवांरे तो 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को दिया गया मौका
