Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला से पहले कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने भारत की उपकप्तानी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। टीम इंडिया (Team India) की टी20 स्क्वाड में एक युवा खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी जिसे गौतम गंभीर और अजीत आगरकर ने दी उपकप्तानी की जिम्मेदारी……
इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने एक बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। गिल को उपकप्तान बनाने का फैसला बेहद ही चौंकाने वाला रहा, क्योंकि गिल का एशिया कप 2025 में कुछ कहा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनके नेतृत्व कौशल पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..इंग्लैंड के बॉलर्स का कहर, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम बिखरी, 7 बल्लेबाज़ 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए
भविष्य के कप्तानों में से एक यह खिलाड़ी
आपको बता दें, शुभमन गिल भविष्य के कप्तानों में से एक माने जा रहे है, टेस्ट और वनडे में वह पहले ही भारतीय टीम (Team India) की कमान संभाल रहे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी देने से उनके अंदर का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा। गौतम गंभीर हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को मौका और जिम्मेदारी देकर निखारने के पक्ष में रहे हैं, ऐसे में गिल को उपकप्तान बनाना उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
एशिया कप में नहीं चला बल्ला
आपको बता दें, एशिया कप 2025 के लिए भी शुभमन गिल को भारत (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 127 रन बनाए थे और कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा था। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने एक बार फिर उन्हें उपकप्तानी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का हुआ चयन, इन 2 युवाओं के पास रहेगी कमान
