Team-India-Ko-Mila-Hardik-Se-Bhi-Tagda-All-Rounder-Ek-Hi-Match-Me-Liye-10-Wicket

All-Rounder: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला (All-Rounder) खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। आपको बता दें, भारत के पास उनके जैसा कोई दूसरा प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं है।

लेकिन हाल ही में भारत के एक खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे फैंस को एक नए हार्दिक की झलक दिखाई दी है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने एक ही मैच में 10 विकेट झटकने के साथ बल्ले से धमाल मचाते हुए 55 रन जड़ दिए है। जिसके बाद फैंस उनकी तुलना हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से कर रहे है।

भारत को मिला हार्दिक जैसा तगड़ा All- Rounder

Auqib Nabi
Auqib Nabi

दरअसल भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से एक ऐसे ऑलराउंडर (All- Rounder) की तलाश रही है, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम का संतुलन बनाए रखे। अब रणजी ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में जम्मू- कश्मीर के औकिब नबी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया है जिससे फैंस को एक नए हार्दिक की झलक दिखाई दी है। नबी ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए मैच ही पलट दिया, उन्होंने एक ही मैच में 10 विकेट झटकने के साथ-साथ बल्ले से 55 रन कूट डाले

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियस छोड़ रहे हैं रोहित शर्मा? IPL 2026 में इस टीम में हो सकते हैं शामिल

एक ही मैच में झटके 10 विकेट

श्रीनगर में खेले गए इस मुकाबले में औकिब नबी ने अपनी घातक गेंदबाजी से राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पहली पारी में उन्होंने 14 ओवर में 3 विकेट लेकर राजस्थान के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने केवल 11 ओवर में 7 विकेट झटककर राजस्थान को महज 89 रन पर ही ढेर कर दिया। इस तरह उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम करके अपनी घातक गेंदबाजी का सबूत दिया।

बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

गेंदबाजी के बाद औकिब नबी ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया, उन्होंने जम्मू- कश्मीर की पहली पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के राजस्थान के गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। औकिब नबी के ऑलराउंडर (All- Rounder) प्रदर्शन के दम पर जम्मू-कश्मीर की टीम ने यह मुकाबला एक पारी और 41 रनों से अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: टीम की कमान किसके हाथ? चयनकर्ताओं ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए किया नाम का ऐलान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...