Ishan Kishan: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका है। एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में झारखण्ड और तमिलनाडु की टीमें आमने- सामने रही। इस मैच में झारखंड के कप्तान और टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच लिया है। तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है। तो आइए जानते है ईशान किशन की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….
Ishan Kishan ने जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींच लिया है। तमिलनाडु के खिलाफ कोयंबटूर में खेले गए इस मुकाबले में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान ईशान किशन ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस मैच में ईशान ने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए, 173 रनों की तूफानी पारी खेल डाली है।
यह भी पढ़ें: सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान, हर्षित), संजू, सुंदर….. दूसरे टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
15 चौके, 6 छक्के
तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए झारखण्ड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 247 गेंदों का सामना करते हुए 173 रनों की शतकीय पारी खेली, इस दौरान ईशान के बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के निकले थे। लंबे समय से टीम इडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने अपनी इस विस्फोटक पारी से एक बार फिर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को अपनी वापसी का मजबूत संदेश दे दिया है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) के शतक के दम पर पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 419 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 93 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी तमिलनाडु की टीम सिर्फ 212 रन ही बना पाई और इस तरह झारखंड ने यह मुकाबला 114 रनों से जीत लिया।
लंबे समय से हैं टीम इंडिया से बाहर
आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ब्रेक लिया था, जिसके बाद आज तक उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज के बीच आस्ट्रेलिया टीम पर टूटा गमों का पहाड़, युवा खिलाड़ी की अचानक हुई मौत
