Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2575 रन बनाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
इस खिलाड़ी ने किया Retirement का ऐलान

दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक और कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि वह अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सक्रिय है। अब उनका पूरा ध्यान दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज पर रहेगा। आपको बता दें, वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 फॉर्मेट मे सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 200 में मिल रहे हैं ट्रेंडी स्वेटर और जैकेट, दिल्ली के इन मार्केट्स में लगी है विंटर शॉपिंग की मेला
संन्यास को लेकर कही ये बात
35 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने संन्यास (Retirement) को लेकर कहा कि, “यह कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से जिससे रहा हूं और इसके हर पल, हर याद और अनुभव के लिए मैं आभारी हूं” विलियमसन ने आगे कहा कि, यह मेरे और टीम दोनों के लिए सही समय है। इससे टीम को आगे की सीरीज और अपने अगले बड़े लक्ष्य, यानी टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्पष्टता मिलेगी।
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि, टी20 क्रिकेट में बहुत सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं और आने वाले समय में इन खिलाड़ियों को अनुभव दिलाने और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए बेहद अहम रहेगा। मिच (सेंटनर) एक शानदार कप्तान और लीडर है। उन्होंने इस टीम के साथ अपनी असली क्षमता दिखा दी है। अब यह समय उनका है कि वे इस फॉर्मेट में ब्लैककैप्स को आगे बढ़ाएं, और मैं दूर से ही टीम का समर्थन करता रहूंगा।”
कुछ ऐसा रहा टी20 करियर
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने साल 2011 में जिम्बाम्बे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। 14 साल तक उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों दी है। आपको बता दें, टी20 इंटरनेशनल में 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कुल 95 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 33.6 की औसत से 2575 रन बनाए है। उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा है।
KANE WILLIAMSON HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM T20I CRICKET.
– Thank you, Kane Mama! pic.twitter.com/bgg0zlDFi8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2025
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक
