BAN vs AUS: विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हमेशा सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है, लेकिन बांग्लादेश (BAN vs AUS) के खिलाफ एक मैच में कंगारू टीम की ऐसी हालत हुई कि क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए। इस मुकाबले में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 62 रनों पर ढेर हो गई और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से……
बांग्लादेश गेंदबाजों का कहर

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) के बीच यह मुकाबला 9 अगस्त 2021 को खेला गया था, दोनों देशों के बीच यह टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला था। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कंगारुओं के खिलाफ कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया था। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 62 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैच में शाकिब अल हसन ने 3.4 ओवर में 9 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, वही सैफुद्दीन ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने दिया 123 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) के बीच खेले गए इस पांचवे टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। कप्तान मह्मुदुल्लाह ने 14 गेंदों में 19 रन की अहम पारी खेली, जबकि मोहम्मद नैम ने 23 रन जोड़े। 123 रन का लक्ष्य भले ही आसान लग रहा था, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारू टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (BAN vs AUS) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेशी गेंदबाजों की सटीक लाइन और टर्निंग पिच के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 13.4 ओवर में 62 रन पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली। उनके अलावा बेन मैकडरमोट ने 17 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। अंततः बांग्लादेश ने 60 रन से यह मुकाबला जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6.. सिकंदर रजा का आया तूफ़ान! 33 गेंदों में शतक, 7 चौके-15 छक्के से मैदान में काटा बवाल
