Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 4 जीत हासिल की. हालांकि टीम अपनी जीत की लय को बरकार नहीं रख पाई और IPL 2025 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स अब नए सीजन में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मिनी ऑक्शन से पहले उन खिलाड़ियों को जरूर रिलीज करना चाहेगी जिनका IPL 2025 में खास प्रदर्शन नहीं रहा है. चलिए तो जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में कौन हैं ये?
1.फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वह डीसी के लिए फायदेमंद साबित नहीं रहे. वह आईपीएल 2025 में अपनी फिटनेस से जूझते रहे और बीते सीजन सिर्फ 9 मैचों में 22.44 की औसत और 123.92 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए. लिहाजा, 41 साल के हो चुके फाफ की उम्र और फिटनेल को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर सकती है.
2.मोहित शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ने 2.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के बराबर नहीं रहा. आईपीएल 2025 में मोहित शर्मा ने आठ मैचों में केवल दो विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.28 का रहा. लिहाजा, उनकी बढ़ती उम्र और प्रदर्शन को देखकर दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर आईपीएल 2026 के लिए किसी युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेगी.
3. मुकेश कुमार
32 साल के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में राइट टू मैच (RTM) कार्ड के तहत 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि मुकेश का प्रदर्शन बीते सीजन प्रदर्शन खास नहीं रहा. बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2025 के 12 मुकाबलों में 12 विकेट लिए थे और 10.32 की इकॉनमी से रन दिए थे. लिहाजा, मुकेश कुमार को प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2026 से पहले टीम से बाहर कर सकती है.
4. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में राइट-टू-मैच विकल्प के द्वारा 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन वह डीसी के लिए फायदेमंद नहीं रहे. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 6 मुकाबलों में 105.77 के स्ट्राइक रेट से केवल 55 रन बनाए. इसलिए 23 साल के खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2026 में लेकर नहीं जाना चाहेगी.
5. दुष्मंथा चमीरा
श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में 75 लाख रुपये में खरीदा गया था. उन्होंने पिछले सीजन 6 मैच खेले और 11.40 की इकॉनमी से केवल 4 विकेट लिए. इस दौरान दुष्मंथा चमीरा का प्रदर्शन पावरप्ले और डेथ ओवरों में काफी निराशाजनक था. लिहाजा, दिल्ली उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले बाहर कर सकती है.
ये भी पढ़िए: 1 करोड़ से 30 करोड़ होगी वैभव सूर्यवंशी की सैलरी, आईपीएल 2026 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल
