World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने वाला है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया पर एक बार फिर सबकी नजरें टिकी होंगी। इस बार भारतीय टीम का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है, जिसमें कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल है। भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए है, जो भारत को वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) की ट्रॉफी दिला सकते है।
World Cup 2026 का खिताब दिला सकते हैं ये दो खिलाड़ी

दरअसल भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) को लेकर बात की है। इस दौरान अश्विन ने भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम लेते हुए कहा है कि ये दोनों युवा खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब दिला सकते है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर का लाडला होने की वजह से मिलेगा मौका
अश्विन ने कही ये बात
अश्विन ने अपने वीडियो में कहा है, पहले वो जसप्रीत बुमराह को भारत का सबसे बड़ा खतरा मानते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अश्विन के मुताबिक, अगर किसी टीम को भारत को हराना है, तो उसे अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को रोकना होगा। अश्विन ने आगे कहा कि,”भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (World Cup 2026) में किसी भी टीम को जितना है, तो उन्हें दो चीजें करनी होगी। उन्होंने कहा कि मैं अब तक बुमराह को संभालने की बात कर रहा था, लेकिन अब जिस तरह टिम डेविड को वरुण चक्रवर्ती ने हैंडल किया, वही भारत की नई ताकत दिखाता है।”
दोनों खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
अभिषेक शर्मा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए है, जबकि वरुण चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे है। आपको बता दें, अभिषेक ने अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.48 की औसत से 189.51 के स्ट्राइक रेट से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
वही वरुण चक्रवर्ती ने 29 मैचों में 45 विकेट झटके है। उनकी इकोनॉमी 6.88 की रही है और वे दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके है। इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर 1 बल्लेबाज हैं, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 गेंदबाज है, जो वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) में भारत की सबसे बड़ी ताकत होंगे।
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), रोहित, विराट, केएल राहुल, हर्षित……अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
