Heart Attack: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें, एक पूर्व कप्तान को अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये खबर सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई है।
पूर्व कप्तान को अचानक पड़ा Heart Attack

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है, वो बंगाल क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान फारूक अहमद है। आपको बता दें, फारूक अहमद को बीते दिन रविवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीने में दर्द के चलते उन्हें ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी एक आर्टरी में ब्लॉकेज है, इसी वजह से उनके सीने में दर्द उठा।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है शुभमन गिल का लाडला, बोला – मेरा सपना पूरा हो जाएगा…..
अधिकारियों ने दी जानकारी
आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कप्तान फारूक अहमद के दिल की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। एंजियोग्राम के दौरान उनके हार्ट (Heart Attack) में ब्लॉकेज पाया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनके सीने में स्टेंट डाला। फिलहाल फारूक अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
हार्ट अटैक (Heart Attack) से पीड़ित बांग्लादेश के पूर्व कप्तान फारूक अहमद के क्रिकेट करियर की बात करें तो शुरुआती दौर में वह अहम खिलाड़ियों में से एक रहे है। उन्होंने अपने देश के लिए 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। आपको बता दें, अहमद ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। बांग्लादेश के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 1999 में खेला था।
अपने करियर की सबसे यादगार पारी उन्होंने भारत के खिलाफ, चंडीगढ़ में खेली थी जब उन्होंने 57 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले है जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 258 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 66,6,6,6,6,6,6,…….रणजी में टीम इंडिया को मिला वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक बल्लेबाज , सिर्फ 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
