Dharmendra-Ki-Maut-Ki-Afwah-Per-Dream-Girl-Aayi-Samne-Gusse-Me-Share-Kiya-Msg

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर बीते शाम से सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की अफवाहें फैलने लगी है। कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र का निधन हो गया है। यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि कुछ लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक देना शुरू कर दिया। लेकिन अब धर्मेंद्र की पत्नी और सिनेमा जगत की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने खुद पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

समाने आई हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया

Dharmendra
Dharmendra

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की मौत की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक सख्त संदेश साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” ये जो कुछ हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। आखिर जिम्मेदार चैनल  कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकते हैं जो इलाज ले रहा है और धीरे- धीरे ठीक हो रहा है? यह बहुत असम्मानजनक और गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार है। ऐसे झूठे दावे न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाते है। कृपया परिवार की निजता और उनकी भावनाओं का सामना करें। किसी की सेहत या जीवन से जुड़ी खबरें बिना पुष्टि के साझा करना बेहद गलत है। इंसानियत यही कहती है कि ऐसे समय में संवेदनशीलता और सम्मान बनाए रखें।”

यह भी पढ़ें: बदनामी के डर से DC के खिलाड़ी ने FIR करवाई दर्ज, युवती कर रही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

बेटी ईशा ने भी मौत कि खबरों को किया खारिज

ड्रीम गर्ल के इस ट्वीट के बाद फैंस और बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी मौत की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “पापा बिल्कुल ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। कृपया अफवाहों पर भरोसा न करें।” परिवार ने सभी से अनुरोध किया है कि वे उनकी निजता का सम्मान करें और धर्मेंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।

इसके अलावा धर्मेंद्र के बेटे, सनी देओल की टीम ने भी बयान जारी करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है ‘मॉन्सियर मैंगेटौट’ ? 16 साल की उम्र से खा रहा है मेटल? एक दिन खा लिया पूरा हवाईजहाज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...